AllSafal

Best Blog Site in Hindi

Motivational speech in hindi

Motivational speech in hindi- Life changing प्रेरणादायक स्पीच

Sonal Shukla

Motivational speech in hindi, motivational quotes,  Motivational story and Success story  से हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आता है , दोस्तों जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए आपको मोटिवेट रहना बहुत आवश्यक है.

जिस प्रकार से आग चलने रहने के लिए कोयले की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार जीवन में सफल और आगे बढ़ते रहने के लिए मोटिवेशन होना चाहिए.

Inside Contents

Motivational speech in hindi- Life changing-प्रेरणादायक स्पीच

जब आप किसी दूसरे जैसा बनने की कोशिश करते हैं, तो आप हमेशा दूसरे स्थान पर रहते हैं, इसलिए भीड़ का हिस्सा न बने. क्योंकि इंजन को कोई नहीं खिचता है वह ख़ुद अपनी ऊर्जा से चलता है, लेकीन डिब्बों को चलाने के लिए इंजन कि जरुरत पड़ती है.

मेहनत हमेशा रंग लाती है, लेकीन आपको विश्वास होना चाहिए कि मै किसी काम को कर सकता हूं, इसलिए उस रहस्य को जानने कि कोशिश कीजिए, जों आपको सफलता का रास्ता दिखाएं.

किसी मकसद को हासिल करने के लिए मेहनत करना जितना जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कठिन परिस्थितियों में ख़ुद पर नियंत्रण रखना. क्योंकी मिसाइल सिर्फ मिसाइल नहीं होती है, बल्की वह उस सोच से उपजती हैं जों किसी भी देश पर मंडरा रहे खतरो को कम करने का दबाव बनाती हैं.

इसलिए मिसाइल से प्रेरणा लें और ख़ुद को डर से बाहर निकाले. तब आप कठिन परिस्थितियों में भी ख़ुद पर नियंत्रण रख सकते हैं.

प्रेरणादायक स्पीच फॉर सक्सेस

नदी जब निकलती है, तो उसका कोई नक्शा पास नहीं होता कि सागर कहां है नदी बिना नक्शे के सागर तक पहुंच जाती है. क्योंकि वह निरंतर आगे बढ़ती रहती है इस लिए आपको भी सफलता पहुंचने के लिए नदी की तरह निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए. अगर आप बिना रुके निरंतर बढ़ते रहते हैं, तो सफलता आपको मिलनी ही है.

ज़िन्दगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है वो हार जाता है, को ठान लेता है वो जीत जाता है

शिखर पर पहुंचने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, ऊंचाई पर पहुंचने का रास्ता तेज या आसान नहीं होता और अच्छी बातें जल्दी नहीं सीखी जाती है यानी तेज गति से कोई काम नहीं होता.

क्योंकि सफलता सही समय और सही दशा में मिलती है वैसे भी हर चीज के लिए समय निश्चित है। इस लिए समय के साथ चलो। यदि रफ्तार से आगे बड़ोगे, तो वक्त से आगे निकल जाओगे।

Motivational speech for students in hindi

काबिल बनो, कामयाबी तो झक मारकर आपके पास आएगी लेकिन बड़ी सफलता पाने के लिए थ्री इडियट्स के चतुर राम लिंगम की तरह नहीं, रैंचो की तरह मेहनत करनी होगी क्योंकि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता, लेकिन ज़िन्दगी में खुद को साबित करने के लिए मौके बहुत मिलते हैं।

उनको उन मौकों को तलाशना होगा और हमेशा आगे बढ़ते रहना होगा यदि एक बार पिछड़ गए, तो यह मत समझो कि हम ज़िन्दगी की दौड़ में पीछे रहे गए, बल्कि मुश्किलों से जूझते हुए आगे बढ़ते चलो क्योंकि मुश्किलों को जीतने वाला ही विजेता कहलाता है।

परीक्षा सिर्फ आपके जीवन का एक हिस्सा है, इसे ज़िन्दगी ना बनाएं अगर आप किसी परीक्षा में फैल भी हो जाते हैं, तो चिंता करने की वजह, अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने को ही असली सफलता कहते हैं सफलता तब मिलती है, जब आप सफल लोगों जैसे काम लगातार करते रहते हैं।

Powerful Motivational speech in hindi

मेहनत  सफलता का इधन है, इसलिए मेहनत करना जरूरी है यदि मेहनत नहीं करोगे, तो सफलता की गाड़ी कभी भी प्लेटफॉर्म से आगे नहीं बढ़ पाएगी. इसलिए महत्वाकांक्षी बनिए, महत्वकांक्षा platform  और मंजिल के बीच का सफर तय करने में काम आती हैं.

सफलता का मूल्य मेहनत है, और काम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के बाद जितने और हारने का मोका भी आपके हाथों में है। सफलता के लिए विश्वास, विश्वास के लिए दर्ड संकल्प, संकल्प के लिए शांति और शांति के लिए सृजनशीलता जरूरी है लेकिन सृजनशीलता के लिए मौन रहना जरूरी है।

इसलिए जब भी संभव हो, मौन रहो मौन में उतरने पर कल्पना के पंख लग जाएंगे मस्तिष्क सृजनशीलता हो जाएगा और आप विश्व में अपनी सफलता का परचम फहराएंगे.

Life changing speech in hindi

यदि आप भेड़ियों की संगति करते हैं, तो गुर्राना भी सीखेंगे यदि आप गरुड़ों के साथ रहते हैं, तो शिखरों को छूना सिखंगे कहावत है कि आयाना आदमी का चेहरा दिखाता है. मगर उसकी असली पहचान तो उसके चुने गए दोस्तों से होती है। इस लिए जीवन के नियमों को जानिए, फिर उनमें से कुछ को तोड़िए सीमाओं को मत मानिए, क्योंकि अच्छे को अच्छा स्वीकार कर लेना, कोई अच्छी बात नहीं है।

मेलविन इवांस ने कहां था कि भविष्य का निर्माण वे लोग करते हैं, जो यह जानते हैं श्रेष्ठ चिंजो का आना अभी बाकी है और उन्हें लाने में वे स्वंम मदद करेंगे फिर वे संदेह के लिए नहीं रुकते हैं. क्योंकि उनके पास रुकने के लिए समय नहीं होता है।

जुझारू लोग वहीं से अपनी सफलता की शुरुवात करते हैं, जहां दूसरे लोग हार मान लेते हैं. इस लिए उस पत्थर तोड़ने वाले की तरह बनिए, जो चट्टान पर लगातार वार करता है ओर चट्टान के दो टुकड़े कर देता है . यानी जीवन में सफल होने के लिए आपका जुझारू होना जरूरी है।

Motivational speech in hindi

यदि आपको किसी रेतभरी तश्तरी से लोहे का बुरादा अलग करना हो, तब आप क्या करेंगे या तो लोहे के छोटे छोटे कणों को उंगलियों से टटोलने की कोशिश करेंगे या फिर एक चुंबक को तश्तरी के ऊपर घुमाएंगे, तब बुरादा अलग हो जाएगा।

ठीक वैसे ही आपको सफलता पाने के लिए करना होगा क्योंकि कर्म की थाली में लोहा सफलता होती हैं और असफलता बुरादा, जिसे जुनून वाला चुंबक अपनी और आकर्षित कर लेता है। यह एक प्रयोग है, इसे अपनाकर देखें फिर आपके मुंह से निकलेगा वाह।

जो लोग जितने सफल हुए हैं, वे जीवन उससे अधिक असफल भी हुए हैं क्योंकि असफलता ही सफलता की बुनियाद खड़ी करती हैं फिर उस बुनियाद पर जो बिल्डिंग खड़ी होती है, वो शिखर को अपने नजदीक खींचती हैं.

इस लिए जब आप कामयाब लोगों की सफलता की कहानियां पड़े, तब आप उनकी असफलताओं की गिनती भी जरूर करें लेकिन याद रखें, कामयाब लोग उन असफलताओं को सबक और सीख का नाम देते हैं.

इस लिए आपको भी असफलताओं से सीखना चाहिए, और आगे बढ़ते रहना चाहिए यही सफलता का रहस्य है.

ज़िन्दगी एक दौड़ है, दौड़ है, तो होड़ है, लेकिन होड़ का मतलब फर्स्ट आना नहीं है, बल्कि दौड़ना है दौड़ में बने रहने से आप किसी स्थान पर तो पहुचेंगे ही है.

इसलिए कहां गया है कि जो ज़िन्दगी की दौड़ से बाहर हो जाता है, वो कुत्ते की मौत मारा जाता है. जो दौड़ता रहता है, वह प्रशंसा पाता है, यानी प्रशंसा के बिना सृजनशीलता अधूरी है, और सृजनशीलता के बिना सफलता अधूरी है.

आपके मुंह से निकले बोलो में आपका भविष्य छिपा होता है और आप कल कहां पहुंचेंगे यह आपके मुंह से निकलने वाले शब्दों से पता चलता है क्योंकि जो आप बोलते हैं, वह मन के भीतर छिपे विचारों की आवाज होती है.

लोग कहते कि नशे में मुंह से हमेशा सच निकल जाता है,  क्योंकि तब सच कहने की हिम्मत आ जाती है, जबकि सच यह है कि हर शब्द सच के किसी ने किसी बीज को लेकर बैठा होता है.

और वह शब्दों के रूप में सामने आता है इसलिए यह न सोंचे कि शब्द तो शब्द ही है, बल्कि शब्द आपका भविष्य है आप जो मान लेते हैं, आज नहीं तो कल वह आप बन जाते हैं.

life changing motivational speech in hindi

जुनून का होना सफलता की कुंजी है, क्योंकि  यह एक ऐसा गुण है, जो आपके लिए सफलता के द्वार खोल देता है और हर  चीज को संभव बना देता है, जुनून होने पर सामान्य व्यक्ति भी शिखर पर पहुंच सकता है.

यानी सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि आप क्या करते हैं और क्या प्राप्त करते हैं, बल्कि  इस बात पर ज्यादा निर्भर  करती हैं की आपके अंदर जुनून कितना है।

बुरी आदतें डालना आसान है, लेकिन उनके साथ रहना जीना मुश्किल होता है, अच्छी आदतें डालना मुश्किल होता है, लेकिन उनके साथ जीना आसान होता है क्योंकि हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल होती है. इसलिए काम करने की आदत डालें, फिर उस आदत को दिनचर्या में बदल दें, तब आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप उत्कृष्ट काम करने के आदि हो जाएंगे.

जरा सोचिए, सूर्य, पृथ्वी, चांद सितारे क्या एक क्षण भी ठहर सकते हैं? क्या प्रकृति की कोई चीज आराम करती हैं? जब यह बिना रुके चल सकते हैं, तो आप क्यों नहीं चल सकते हैं.

आपको तो 24 घंटे में से सिर्फ 8 घंटे ही काम करना पड़ता है, कहावत है कि मनुष्य का शरीर कार के पहियों की तरह होता है. जब तक कार चलती है, तब तक तो पहिए भी चलते हैं.

लेकिन जब कार खड़ी हो जाती है, तो पहिए भी जाम हो जाते हैं  यानी कि जब तक आप मेहनत करते रहेंगे आपको सफलता मिलती रहेगी जिस दिन आप रुक गए मान लीजिए सफलता भी रुक गई.

उत्साह के साथ बड रही चींटियो को देखिए कभी, उनमे से एक चींटी राह पर यों ही ऊँगली रखकर चींटी को रोककर देखिए, वह रुकेगी नही बल्कि उंगली के चारो और गुमकर रास्ता खोजने का प्रयास करेगी. उसके रास्ते में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए वह अपना सफ़र जारी रखेगी मरकर गिर जाने तक वह अपनी यात्रा जारी रखेगी. और आखिरी सांस तक हिम्मत नही हारेगी, क्योकि हार मानकर रुक जाना भी तो म्रत्यु के समान है.

इसी प्रकार हर व्यक्ति को अपने जीवन में आखिरी सांस तक प्रयास करते रहना चाहिए, क्योकि छोटी छोटी मुश्किलों से हार मान लेने वाला व्यक्ति कभी भी सफलता के सिखर पर नही पहुँच पाताहै, बल्कि वह कही का नही रहता है.

What is motivation in hindi

मोटिवेशन वह होता है जो आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हर रोज़ प्रेरित करता है. किसी भी व्यक्ति को motivation यह बताता है कि क्यो आपको वह कार्य करना चाहिए.

Motivation कोयले में आग की तरह होता है, जों हमेशा जला रहना चाहिए, तभी आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. Motivation आपको अपने सामाजिक आर्थिक और आध्यात्मिक कार्य में मदद करता है।

हर व्यक्ति को जीवन में मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है, क्योंकि जीस प्रकार आग के जले रहने के लिए कोयले कि आवश्यकता पड़ती हैं. ठीक उसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए motivation की जरुरत पड़ती है।

Q.2 Motivation कितने प्रकार का होता है?

आमतौर पर motivation दो ही प्रकार का होता है, A inside motivation and outside motivation अर्थात एक बाहरी मोटिवेशन होता है, और दूसरा अपने अन्दर का होता है.

Q. 3 What are inside ( inner ) motivatio in hindi

आंतरिक प्रेरणा वह होती है, जों व्यक्ती अंदर से किसी कार्य को करने का जुनून पैदा होता है, अर्थात् वह किसी को देखकर या बाहरी चमक और कोई अपेक्षा के कोई कार्य करता है. उसे inner side motivation कहते हैं।

Inside motivation में बहुत ताकत होती है, जिसके कारण व्यक्ती किसी में लक्ष्य हासिल कर सकता है।

What is internal motivation example in hindi

Inside अर्थात internal motivation का कि आप किसी force के बिना आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगे रहते हैं. जहां पर आपको बाहरी मोटिवेशन की जरुरत नहीं पड़ती है, यहीं internal motivation होता है.

Q 4 What is out side motivation in hindi

Out side motivation का मतलब आप किसी की सफ़लता देखकर मोटिवेट होते हैं, या किसी का motivational speech सुनकर या देखकर मोटिवेट होते हैं। उसे ही out side motivation कहते हैं.

दोस्तों out side motivation ज्यादा समय तक नहीं रहता है, यह आपको थोड़े समय के लिए तो मोटिवेट कर सकता है।

स्टीव जॉब्स के अनमोल प्रेरणादायक विचार जरुर सुने

ऊपर दिए गए प्रेरणादायक स्पीच motivational speech in hindi  को पड़कर आप सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं सफल होने के लिए इन motivational speech का जीवन में पालन भी करना है. क्योंकि सिर्फ पड़ने से कुछ नहीं होता है अधिकांश लोग उस समय हार मान लेते हैं जहां से सफलता की दूरी कुछ ही रहें जाती है धन्यवाद.

motivational speech in hindi

Sonal Shukla

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

motivational speech in hindi

महान लोगों के महान प्रेरणादायक भाषण | Motivational Speech

Motivational Speech

जीवन में हम बहुत बार असफ़ल होते हैं, लेकिन इस असफ़लता से हमारा जीवन समाप्त नहीं हो जाता। बल्क़ि उस असफ़लता से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। यह अनमोल विचार तो हमनें कई बार सुना होंगा की,

“असफलता ही सफ़लता की पहली सीढ़ि होती हैं”

Motivational Speech

महान लोगों के महान प्रेरणादायक भाषण – Motivational Speech

इसी असफलता की निराशा से बाहर निकलने के लिए हमें प्रेरणा की बहुत जरुरत होती हैं। यह प्रेरणा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज जो भी महान लोग बने हैं उन्हें सफ़लता प्राप्त करने के लिए असफ़लता से गुजरना पड़ा। तभी वह महान बन सकें। असफ़ल से हार मानने वाले कभी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकतें। और कभी अपने सपनोँ को साकार नहीं कर सकतें।

अगर आप भी ऐसी असफ़लता की निराशा से गुजर रहे हो तो महान लोगोनें भाषण देते वक्त अपनी “असफलता से सफ़लता” तक की कहानी बतायी हैं उसे पढ़े ताकि आपकों उससे प्रेरणा मिले।

प्रेरणादायक भाषण को पढ़ने के लिए आगे की लिंक पर क्लीक करके आप उसे पढ़ सकते हैं।

  • जवाहरलाल नेहरू का भाषण – Jawaharlal Nehru Speech

“किस्मत के साथ एक वादा” यह भाषण चाचा नेहरू ने आज़ाद भारत को 14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को दिया था और उन्होंने अपने भाषण में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ किये गए दशको तक संघर्ष के बारे में बताया था।

  • लोकमान्य तिलक का भाषण – Lokmanya Tilak Speech

लोकमान्य तिलक ने 1917 में नाशिक में होम रूल लीग की स्थापना के पहली वर्षगाठ पर भाषण दिया था।

  • मार्टिन लूथर किंग का भाषण – Martin Luther King Speech

मार्टिन लूथर किंग जूनियर अमेरिका के एक पादरी, आन्दोलनकारी (ऐक्टिविस्ट) एवं अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता थे। उन्होनें 28 अगस्त 1963 में वाशिंगटन डी।सी। में दिया था।

  • अब्राहम लिंकन का भाषण – Abraham Lincoln Speech “Gettysburg Address”

“दी गैटिसबर्ग एड्रेस” यूनाइटेड स्टेट के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 में अमेरिकन सिविल वॉर के समय भाषण दिया था। अमेरिका के इतिहास में उनके द्वारा दिये गए इस भाषण को सबसे महानतम भाषणों में से एक माना जाता है।

  • प्रेसिडेंट बराक ओबामा का भाषण – President Barack Obama Speech

प्रेसिडेंट बराक ओबामा यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के 44 वे प्रेसिडेंट है और साथ ही अमेरिकी इतिहास के पहले काले प्रेसिडेंट है। प्रेसिडेंट बनने के कुछ समय बाद ही उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था। अपने स्वीकृत भाषण में दुनिया की शांति के बारे में कुछ कहाँ। यह बराक ओबामा का हिंदी में अनुवाद किया गया भाषण हैं।

  • नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय भाषण – Narendra Modi Speech

यह भाषण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में डिजिटल इंडिया इवेंट पर सेन जोस, कैलिफोर्निया में दिया था। उनके सभी भाषण हमेशा प्रेरणा से भरे होते हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके जीवन में पीछे पलटकर देखा जाएँ तो उनसें बहुत कुछ सीखने जैसा हैं।

  • किरण बेदी का प्रेरणादायक भाषण – Inspirational Kiran Bedi Speech

भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने 31 अगस्त 1994 को मनिला में रमण मेगसेसे अवार्ड लेते समय के शानदार भाषण दिया था।

  • माय विज़न फॉर इंडिया – अब्दुल कलाम – APJ Abdul Kalam Speech

माय विज़न फॉर इंडिया – डॉ। अब्दुल कलाम कलम ने हैदराबाद के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) में 25 मई 2011 को अपना सबसे बेहतरीन भाषण दिया था।

  • सचिन तेंदुलकर का विदाई भाषण – Sachin Tendulkar Retirement Speech Farewell

जब सचिन तेंदुलकर अपना अंतिम मैच खेल रहे थे तब लाखो लोग इस सुनहरे मौके पर इकठ्ठा हुए थे। सचिन तेंदुलकर के इस प्रेरणादायक भाषण ने सभी को भावुक कर दिया था।

  • “तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आज़ादी दूंगा” भाषण – Subhash Chandra Bose Speech

आझादी के लढाई में सुभाषचंद्र बोस ने यह प्रेरणादायक भाषण दिया था। उनके द्वारा कहा गया यह भाषण बाद में इतिहासिक बन गया और लाखो युवा उनके इस भाषण से प्रेरित हुए थे।

  • महात्मा गांधी का भारत छोडो भाषण – Mahatma Gandhi speech

“भारत छोडो आन्दोलन – Quit India Movement” पर महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को A.I।.C.C. मुंबई में दिया गया यह भाषण महात्मा गांधी के सबसे बेहतरीन भाषणों में से एक है।

  • चार्ली चैपलिन – “द ग्रेट डिक्टेटर” – Charlie Chaplin Speech The Great Dictator

चार्ली चैपलिन का अंतिम भाषण द ग्रेट डिक्टेटर – Charlie Chaplin Speech The Great Dictator (1940) दिया गया है, जो सभी समय के सबसे प्रेरणादायक और महान भाषणों में गिना जाता है।

  • स्वामी विवेकानंद जी का भाषण – Swami Vivekananda Speech

स्वामी विवेकानंद हमेशा से युवाओं को प्रेरित करते आये है, विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने दिया भाषण अपने आप में एक अमृतवाणी है।

  • स्टीव जॉब्स की तीन कहानियां – Steve Jobs Stanford Speech

एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स 12 जून 2005 को स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक समारोह में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने सबसे प्रसिद्ध भाषण Best speech “Stay Hungry Stay Foolish” दिया था। कुछ ही मिनट का ये भाषण दिया था। छोटा भाषण मगर प्रेरणादायक, उत्साहित और मनुष्य जीवन को कार्मिक दृष्टिकोण से देखने पर मजबूर कर देता है।

  • Hindi Speech

Hope you find this post about ”Motivational Speech” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

GEETOPADESHA

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच हिंदी में।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (Motivational Speech in Hindi For Student): हर इंसान के जीवन में कभी नहीं कभी एक ऐसा समय आता है जब वो इंसान बिल्कुल अकेला और अपनी जिंदगी से निराश हो जाता है। इस समय इंसान को कुछ भी समझ में नहीं आता है कि वह क्या करें।

अगर इस समय उस व्यक्ति के पास कोई उम्मीद की किरण नहीं होती है, तो वह गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है, परंतु यदि कोई व्यक्ति उसे नई उत्साह और उमंग से भर दे तो जीवन में उसे किरण दिखाई देने लगती है और उसके जीवन में एक नया लक्ष्य एक नई उम्मीद जाग जाती है और इसके लिए हमें किसी न किसी के द्वारा मोटिवेशन की आवश्यकता होती है।

आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको विभिन्न तरह के मोटिवेशन स्पीच बताएंगे हो सकता है स्पीच कि आपको अपने जीवन में आवश्यकता हो या फिर यह भी हो सकता है कि आपको यह स्पीच अपने स्कूल, अपने मित्र कहीं या कही और देनी हो। आज की हमारी इस स्पीच में हम आपको ऐसी ऐसी प्रेरणादायक बातें बताएंगे जिन्हें पढ़कर आप अपने जीवन में एक नई प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं।

तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको विभिन्न तरह के स्पीच के बारे में बताएंगे जिनका विवरण कुछ इस प्रकार से motivational speech in hindi for success, Motivational Speech For Students, student motivational speech in hindi, motivational speech in hindi for students, motivational speech for students in hindi यदि आपको इनमें से किसी भी प्रकार की स्पीच की आवश्यकता हो तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, अब हम आपको हमारे पहले स्पीच से रूबरू करवाते हैं।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल उद्धरण

Table of Contents

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (1)

बिना संघर्ष के कोई महानता संभव नहीं है। सचमुच, हमारी जीवन यात्रा एक सामरिक रोड़ पर चलने वाली है, जहां हर कोई आगे बढ़ने के लिए लड़ना चाहता है। इस रोड़ में आपका विद्यालय एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जहां आपको शिक्षा और संघर्ष के साथ साथ विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, आज मैं आपके सामरिक मनोबल को बढ़ाने के लिए कुछ मोटिवेशनल बातें कहना चाहूंगा।

प्रिय छात्रों, जीवन आपके सामरिक परीक्षणों से गुजरने वाली है। यदि आप सचमुच महान बनना चाहते हैं, तो आपको अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति करना होगा। जीवन के रास्ते पर आपको कठिनाइयों और विपरीतानुभवों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन याद रखें, वे आपको मजबूत और अधिक पक्षपाती बना सकते हैं। आपको उन्हें पार करके आगे बढ़ना होगा।

एक महान वैज्ञानिक ने कहा था, “सफलता एक अविचल आदर्श है, जिसका पाठ आपको विफलता से सीखना होगा।” यदि आप गिरते हैं तो उठें, यदि आप हारते हैं तो जीतें। अपनी गलतियों को एक मौका समझें और उनसे सीखें। आपकी असफलताओं में भी आपके बड़े सपने छिपे होते हैं। अपने विफलताओं को मतलब से भरें और आगे बढ़ने के लिए एक नया उद्देश्य तय करें।

जीवन आपको चुनौतियों से नहीं बल्क आपके प्रतिस्पर्धी से मुक़ाबले करने का मौका देता है। एक सफल विद्यार्थी की पहचान यह नहीं है कि वह कितनी अच्छी अंक प्राप्त करता है, बल्क यह कि वह किसी से कम नहीं होता। आपका सबसे बड़ा प्रतियोगी आप ही होंगे। अपने आप से मुकाबला करें और स्वयं के आगे निरंतर सुधार का मार्ग चुनें।

आपकी सफलता का एक और महत्वपूर्ण अंग आत्मविश्वास है। आपको खुद में विश्वास होना चाहिए कि आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। स्वयं को कमजोर मत समझें, बल्क अपनी शक्ति को पहचानें और उसे बढ़ावा दें। जब आप अपने अंदर के संचारी वोल्ट पकड़ेंगे, तो कोई भी लक्ष्य आपके लिए असंभव नहीं होगा।

साथ ही, आपको अपने सपनों को बनाए रखने के लिए सचेत रहना होगा। आपके लक्ष्य बड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्हें प्राप्त करने के लिए मेहनत, समर्पण, और अध्ययन की आवश्यकता होती है। आपको अपने लक्ष्यों के लिए संघर्ष करने के लिए तत्परता और सही दिशा में प्रयास करना होगा। याद रखें, अगर आपकी मेहनत और समर्पण सही हैं, तो आपके सपने सच होने से रोक नहीं सकते।

छात्रों, आप सचमुच महान हो सकते हैं। आपको सिर्फ अपनी क्षमताओं को पहचानने की आवश्यकता है और समर्पण के साथ काम करने की इच्छा है। जीवन के सभी मोड़ों पर अपना सामरिक मनोबल बनाए रखें और अपार सफलता की ओर बढ़ें।

मैं आप सभी को आशीर्वाद देता हूं और आपके भविष्य में सफलता की कामना करता हूं। आप सभी में यह सामरिक ज्वाला जगाए रखें और हमेशा अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें। धन्यवाद।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (2)

बच्चों, आप सभी के भीतर एक अद्वितीय संभावनाओं का समुद्र है। आपकी खुदरा प्रतिभा, अद्भुत कला और निरंतरता से भरी योग्यता का परिचय कराती है। आप विचार कर सकते हैं, सपने देख सकते हैं और इनको हकीकत में बदलने का साहस रखते हैं।

जब आप खुद को परिभाषित करते हैं, तो सारी दुनिया आपके पास से गुजरती है। आपकी सोच, आपके विचार और आपकी भावनाएं आपकी शक्ति बनती हैं। आपकी सोच आपके कर्मों को प्रेरित करती है, और कर्म से ही सफलता आती है। इसलिए, हमेशा सकारात्मक सोच और उच्च मानसिकता बनाए रखें।

जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी, समस्याएं आएंगी, लेकिन आपकी मनोबलशक्ति आपको अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ाने में मदद करेगी। यदि आप ताकतवर और अटल बने रहेंगे, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होगी। विफलता केवल एक मंच पर धकेलने का अर्थ नहीं है, बल्कि आप विजयी बनाने के लिए आगे बढ़ने का एक और अवसर है। इसलिए, अपनी ताकत को पहचानें, अपने दोषों को स्वीकार करें, और फिर से खड़े हों।

छात्रों, आपके अंदर वह संगीत है जो सभी को प्रभावित कर सकता है। आपकी उम्मीदें और सपने हरी झंडी दिखा सकते हैं। अपने सपनों के पीछे भागो, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करो और कोई रुकावट तुम्हें नहीं रोक सकती। आप सब को आशीर्वाद देता हूं कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए जीवन की हर चुनौती का सामना करेंगे। जय हिंद।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (3)

अच्छा, मैं आपको एक छोटी सी कहानी सुनाऊंगा।

कुछ समय पहले की बात है, एक गांव में एक छोटा सा लड़का रहता था। वह बड़ा अविश्वासी था और सभी उसे निकटवर्ती बच्चों की तुलना में कमजोर मानते थे।

एक दिन, उस गांव में एक मेला आया और उसमें एक गुड़िया विस्तार स्टॉल था। गुड़िया विस्तार को देखकर लड़का को बड़ी चाह हुई कि वह भी एक गुड़िया खरीदे। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे।

लड़का बड़ी मेहनत करके अपनी माता पिता से थोड़ी सी धनराशि मांगने गया, लेकिन उन्होंने उसे नकार दिया। उसके मित्र भी नहीं थे जिनसे वह पैसे उधार ले सकता था।

लड़का निराश होकर गुड़िया विस्तार स्टॉल के सामने खड़ा हो गया। उसने गुड़िया को देखा और सोचा कि कभी उसे खरीदने की इच्छा तो असंभव हो जाती है।

उसी समय, वह देखा कि उसी गुड़िया की एक टुकड़ी नीचे गिर गई है और कोई दूसरा बच्चा उसे देखकर आगे बढ़ गया। लड़का ने जल्दी से टुकड़ी उठाई और उसे बच्चे को दिया। बच्चा बड़ी खुशी से उस गुड़िया को ले गया।

यह घटना देखकर लड़के के मन में एक अद्भुत बदलाव हुआ। वह समझ गया कि जीवन में सबसे बड़ी खुशियाँ हमें दूसरों की सहायता करके मिलती हैं। उसका आत्मविश्वास बढ़ा और वह सोचने लगा कि उसके पास शक्ति है दूसरों की मदद करने की।

यह छोटी सी कहानी हमें सिखाती है कि जीवन में असंभव कुछ नहीं होता है। अगर हम दूसरों की सहायता करते हैं, तो हमारे अंदर एक अद्वितीय ताकत जागृत होती है और हम सभी को प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त होती है।

छात्रों, अपनी शक्तियों का परिचय करें और दूसरों के साथ सहयोग करें। जब हम एकजुट होते हैं, तो हमारी सामरिकता बढ़ती है और हम सभी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर सकते हैं। यही आपकी सफलता की कुंजी है।

प्रिय छात्रों,

आज मैं आपके सामरिक और जीवन में आवश्यक एक महत्वपूर्ण सीख पर चर्चा करना चाहूँगा, जिसे हमने ऊपरी कहानी के माध्यम से समझा। यह सीख है कि हमारी सफलता में दूसरों के साथ सहयोग करने का बहुत महत्व होता है।

जैसे कि आपने सुना, उस छोटे से लड़के ने अपने अविश्वास को पार किया और दूसरों की सहायता करने का फैसला किया। उसने एक बच्चे को उस गुड़िया की टुकड़ी देकर अपने सपने की पूर्ति की। इससे उसे न केवल आत्मविश्वास मिला, बल्कि उसने यह भी समझा कि हम अपनी सफलता में अग्रसर बनने के लिए दूसरों के जीवन में मदद कर सकते हैं।

यह सीख हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए मेहनत करते हैं, पर जब हम दूसरों की सहायता करते हैं, तो हमारी अद्भुत शक्तियाँ जागृत होती हैं। हम अपनी छोटी-मोटी सहायताओं से दूसरों के जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

मेरे प्यारे छात्रों, यदि आप अपने आप में एक असीमित पोषण करना चाहते हैं, तो अपनी शक्तियों का परिचय कीजिए और दूसरों के लिए उपयोग कीजिए। एक साथ आगे बढ़ने का अनुभव करें, सहयोग करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करें।

ध्यान दें, जब हमारा समर्थन दूसरों के लिए होता है, तो उनकी सफलता के साथ हमारी भी सफलता जुड़ी होती है। हमारे लिए उनकी प्रगति और समृद्धि बहुत मायने रखती है।

आज हमारा संदेश है – “प्रगति में साथ चलें, सफलता में साथ चलें!” आपकी सफलता और समृद्धि के लिए अपनी साथियों का साथ लें, उन्हें प्रोत्साहित करें और समर्थन करें। आपके साथ जुड़े लोग आपको मार्गदर्शन देंगे, आपको समर्थन देंगे और आपकी मदद करेंगे।

चलिए, हम सभी एक साथ अपनी सफलता की ओर बढ़ते हैं। हम आपके सपनों को पूरा करने के लिए सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। जय हिंद!

मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स – motivational speech in hindi for success

दोस्तों क्या आपको असल में पता है कि मोटिवेशन का मतलब क्या होता है? आप मे से बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि मोटिवेशन का मतलब क्या होता है।

मोटिवेशन का मतलब सिर्फ वही लोग बता सकते हैं जो कि आप अपने जीवन में सक्सेस हो चुके हैं या सक्सेस होने की तैयारी कर रहे हैं और वह आगे चलकर सक्सेस भी हो जाएंगे।

Motivation का मतलब होता है कि किसी के भी अंदर किसी भी चीज के प्रति उसके अंदर कुछ चीज की जागरूकता को बढ़ाना। आप चाहे तो किसी की भी अंदर मोटिवेशन जगा सकते हैं।

और यह कार्य आसान नहीं होता है। जिंदगी में सब कुछ हासिल करने की इच्छा किसको नहीं होती है, आगे रहने की इच्छा किसको नहीं होती है, पैसा कमाने की इच्छा किसको नहीं होती, लेकिन आज हम चाहते हैं कि आपकी सबसे लास्ट में हो, उस लिस्ट में जिसका नाम है हार मानने वाले लोग।

मोटिवेशन से आप किसी भी चीज में रुचि लाने का कार्य कर सकते है। मोटिवेशन एक ऐसा चीज होता है कि अगर वह आपके भी अंदर आ जाए तो आप किसी भी चीज को कहीं पर भी करने में सफल हो जाते हैं।

मोटिवेशन को पाने के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम करने की जरूरत पड़ती है। मोटिवेशन किसी भी छात्र के अंदर एक बहुत ही बड़ा भूमिका निभाता है। क्योंकि यह दर्शाता है कि वह स्टूडेंट आगे चलकर किस कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है।

Motivation तब कार्य करता है जब आप अपने लक्ष्य से भ्रमित हो जाए, तब यह मोटिवेशन आप को सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है। और हां हम आपको बता दें कि मोटिवेशन को बनाया नहीं जा सकता बल्कि उसे उसी इंसान के अंदर से ही जागृत किया जाता है।

अगर आज मैं 100 लोगों से कहो कि कल आप लोगों को 4:00 बजे उठना है, अगर वह 100 बंदे राजी भी हो जाए परंतु होगा यह कि उनमें से सिर्फ 80 बंदे ही उठेंगे, दूसरे दिन क्या होगा उससे भी कम बंदे, उठेंगे तीसरे दिन उससे भी कम, चौथे दिन उससे भी कम, पर जो आदमी आखिरी दिन उठेगा वही व्यक्ति अपने जीवन में चुने हुए लक्ष्य को पाकर रहेगा।

उस व्यक्ति ने चाहे जो भी लक्ष्य चुना हो वह व्यक्ति उस लक्ष्य को पाकर रहेगा और यही रीजन है कि दुनिया जिस व्यक्ति को सबसे लास्ट में रखती है, वही व्यक्ति जिंदगी की रेस में सबसे आगे होता है और इसी वजह से उस व्यक्ति को उसके लाइफ में सब कुछ मिल जाता है जो बाकी लोगों को नहीं मिलता ।

वही 1% लोग अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं, जो अपने 99% सुखों का त्याग करते हैं, 100% तो कोई नहीं होता है परंतु पर बनने का इरादा 100% होता है।

जिंदगी में कुछ भी छोड़ने की हिम्मत कर लेना मगर हिम्मत छोड़ने की हिम्मत कभी मत करना, जिंदगी में कभी भी किसी भी हार को गले लगा लेना लेकिन हिम्मत हारने की हार को कभी गले मत लगाना।

यदि आपको दुनिया के 1% लोगों में आना है तो आपको उस माइंडसेट से निकलना होगा, जिसमें आप के अगल-बगल के 99% लोग फंसे हुए है।

जिस व्यक्ति ने ठान लिया कि इस काम को करना है तो करना है, चाहे हासिल कर पाऊं या ना कर पाऊं वह बात की बात है अभी की बात सिर्फ इतनी है, जिस काम में मैं इतने दिन से लगा हूं जो टारगेट लेकर मैं बैठा हूं, उस टारगेट के इरादे को घुटने टेकने नहीं दूंगा और जिनके इरादे घुटने नहीं टेकते हैं वही लोग अपनी जिंदगी में सक्सेस हो पाते हैं।

तो उठये और अपना एक मजबूत इरादा बनाइए और अपनी जिंदगी को अपनी सक्सेस की ओर बढ़ाइए।

मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स – Motivational Speech in Hindi For Student

आज कल के स्टूडेंट पढ़ाई से दूर होते चले जा रहे हैं और इस समय हमारी जो हालात हैं, उनकी वजह से भी हमारी शिक्षा व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ रहा है और इसके कारण आज Students पढ़ाई से कोसों दूर हो चुके हैं और Students को एक मोटिवेशन की आवश्यकता है।

Motivational Speech For Students

मोटिवेशन उन्हें कोई भी दे सकता है, यदि उन स्टूडेंट्स में से किसी भी Students को मोटिवेट करने के लिए मोटिवेशन स्पीच को खोज रहे हैं, तो स्पीच सिर्फ आपके लिए ही है।

इस स्पीच में हम आपको यह बताएंगे कि आप Students को किस तरह से मोटिवेट कर सकते हैं।

चलिए अब हम आपको कुछ हेल्पिंग कीवर्ड्स के जरिए मोटिवेशन स्पीच फॉर स्टूडेंट्स के बारे में बताते हैं जो हेल्पिंग कीवर्ड्स कुछ इस प्रकार से हैं Motivational Speech For Students, student motivational speech in hindi, motivational speech in hindi for students, motivational speech for students in hindi.

स्टूडेंट की लाइफ में जाने कितने सारे प्रॉब्लम्स होते हैं और उनको उन सभी प्रॉब्लम को छोड़कर स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होता है, जिसे आजकल के स्टूडेंट्स नहीं कर पाते हैं।

वह अपनी सभी परेशानियों को हल करने में तो लगे रहते हैं परंतु अपनी पढ़ाई को न करने की परेशानी को हल नहीं कर पाते हैं और आगे चलकर पछताते हैं। होता यह है की स्टूडेंट लाइफ में हमारे पास दो चॉइस होती हैं, एक पढ़ने की, और एक ना पढ़ने की अगर हम पढ़ेंगे तो आगे चलकर हमारा भविष्य अच्छा होगा अगर हम नहीं पड़ेंगे तो हमारा क्या भविष्य होगा यह कोई नहीं तय कर सकता है।

अगर एक Student को अपनी लाइफ में आगे बढ़ना है, कभी किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि मंजिल सिर्फ उन्ही को मिलती है जो अपने पैरों पर खड़े होते हैं ना कि दूसरों के सहारे।

एक स्टूडेंट को कभी भी उन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जो लोग उनकी पीठ पीछे करते हैं किसी ने क्या खूब कहा है कि तैयारी इतनी खामोशी से करो की सफलता तहलका मचा दे। कहने का मतलब यह है कि लोग आपके पीठ पीछे चाहे जो कुछ भी कहे आप अपनी तैयारी करते रहिए और तैयारी इस तरह से करिए कि जब आप का रिजल्ट निकले तो लोग देख कर हैरान हो जाए।

अगर एक स्टूडेंट के अंदर लड़ने की क्षमता है तो वह जीत सकता है। यदि वह स्टूडेंट सोया हुआ है, डरा हुआ है, तो वह कुछ भी नहीं कर सकता है।

एक स्टूडेंट को सोचना है कि उसकी जिंदगी का लक्ष्य क्या है परंतु यदि स्टूडेंट बिना कोई लक्ष्य चुने पढ़ाई करेगा तो स्टूडेंट आगे चलकर कुछ भी नहीं कर पायेगा इसलिए कुछ भी करने से पहले अपना एक लक्ष्य बनाइए कि आप यह कार्य किस लिए कर रहे हैं, इस कार्य को करने के बाद आपको क्या फल मिलेगा, यह सब सोचने के बाद ही एक स्टूडेंट को कोई भी कार्य करना चाहिए।

हजार ऐसी वजह है जिनसे आप पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं पर उन हजारों में एक ऐसा वजह ऐसी भी होगी जिससे आप पढ़ सकते हैं, इसलिए आप उस एक वजह को ढूंढिए जो आपको पढ़ने का एक नया उत्साह दे।

आप उन सभी चीजों की तरफ देखते हैं जो आपके पास नहीं है और आप ही मन में यह सोचते हैं कि आपकी किस्मत कितनी ख़राब है पर आप उनको देखिए जो आप से नीचे और वह आपको देखकर सोचते हैं कि उनकी किस्मत कितनी बुरी है। इसलिए आपके पास जो है उसी में ही कुछ करके दिखाइए, कुछ बनकर दिखाइए।

यदि आप खुद की कमिटमेंट को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं।

दोस्तों आप जहां हैं उस जगह कभी ना कभी कोई और भी रहा होगा। जैसे-आप देख रहे हैं कि एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स भी कभी आपकी तरह एक बालक ही थे, पर वह एक बालक से आज कहां से कहां पहुंच गए हैं।

क्योंकि वह अपने जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहे हैं और यही परिश्रम उन्हें आज कहां से कहां तक लेकर पहुंच गई है।

किसी भी इंसान के अंदर एक न एक अच्छी खूबी होती है, जिससे अगर वह पहचान जाए तो वह उसे निखार सकता है, बस उसे वह अपनी खूबी को निकालना है।

जैसे में हम फेसबुक के ओनर मार्क ज़ुकेरबर्ग के बारे में बात कर ले रहे हैं। दोस्तों आप जिस फेसबुक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, इस व्यक्ति ने ही उसे बनाया है।

जिस उम्र में आप खेल कूद रहे होते हैं वह अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए परिश्रम कर रहे थे। पर आप मेसे कुछ ही लोग होते हैं कि जो परिश्रम करते है। पर यह अपने जीवन में इतने ही लक्ष्य को लेकर निर्धारित थे कि जब इनकी खेलने कूदने की उम्र थी तब यह किताबों से बड़ा लगाव रखते थे, और उन्हें यही लगाव उन्हें बहुत आगे ले कर चली गई पर दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आप भी अपने जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहे तो आप भी अपने जीवन में एक न एक दिन जरुर सफल हो कर दिखाएंगे।

जिंदगी में सिर्फ सफल ही ना होना अच्छी बात नहीं होती है असली सफलता तब काम आती है, जब कोई आपके बड़े बुजुर्ग आप पर नाज करते हो, तब उसे ही असली सफलता कहते हैं।

एपीजे अब्दुल कलाम का नाम कौन नहीं जानता है भारत में ऐसा कोई नहीं है जिसे इस महापुरुष का नाम याद न हो।

यह जब पैदा हुए थे तब इनके जीवन में बहुत कठिनाइयां हुई थी। यहां तक की जीवन में पढ़ाई के लिए भी बहुत संघर्ष करना पड़ा।

पर आजकल के नौजवान कहां यह सब करने के लिए तैयार हो पाते हैं। आजकल के नौजवान अपने जीवन में संघर्ष करना चाहते ही नहीं क्योंकि यह चाहते नहीं की हमारे जीवन में भी कुछ परेशानियां हो जिनके द्वारा यह कुछ प्राप्त कर सकें।

दोस्तों एपीजे अब्दुल एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश प्रेम में समर्पण कर दिया।

बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ता है। तो दोस्तों अगर आपके भी जीवन में आगे चलकर कभी भी कोई संघर्ष आए तो उससे पीछे मत हटियेग और उसका डटकर सामना करिएगा।

आप जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होंगे जब सूरज आपको जगाएगा , आप जिंदगी में फतह हासिल करोगे , जब आप खुद सूरज को जगाओगे।

कहते नहीं बनता , कुछ करना पड़ता है। भुलाकर सारी मुश्किलों को अपनी जिद पर अड़ना पड़ता है , इतना आसान नहीं है सपनों का हकीकत हो जाना , इतना आसान नहीं है सपनों का हकीकत हो जाना ,

कभी दुनिया से तो कभी खुद से लड़ना पड़ता है।

तो इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे कोई इंसान अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ सकता है। और उसी के साथ साथ हमने आपको बेस्ट मोटिवेशन स्पीच फॉर स्टूडेंट्स के बारे में भी बताया है। इसके साथ ही हमने आपको मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स , motivational speech in hindi for success, Motivational Speech For Students, student motivational speech in hindi, motivational speech in hindi for students, motivational speech for students in hindi के बारे में भी बताया।

तो दोस्तों हमें आशा है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

टॉक्स इन हिंदी

19+ Short Motivational Speech in Hindi | लघु प्रेरक भाषण

Short Motivational Speech in Hindi 1

Short Motivational Speech in hindi: प्रेरक भाषण क्या है? प्रेरक भाषण वह भाषण होता है जो हमें उत्साहित और प्रेरित करता है। यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है और हमें हमारे लक्ष्यों की ओर प्रेरित करता है। ऐसे भाषण जीवन की चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत देते हैं और हमें सकारात्मक सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेरक भाषण हमारे अंदर छिपी क्षमताओं को जागृत करते हैं और हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस ब्लॉग की मदद से मैं आके साथ २१ अलग अलग विषयों पे Short Motivational Speech in hindi साझा कर रही हु आसा करती हु की आपको ये पसंद आएगा।

Table of Contents

21 Short Motivational Speech in Hindi

1. परिवर्तन का महत्व.

नमस्कार दोस्तों,

परिवर्तन जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह विकास और प्रगति का संकेत है। जब हम परिवर्तन को स्वीकार करते हैं, तो हम नई चीजें सीखते हैं और अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हैं। परिवर्तन हमें नई चुनौतियों का सामना करने का अवसर देता है और हमें मजबूती से खड़ा करता है। यह हमारे सोचने और कार्य करने के तरीके को निखारता है। परिवर्तन का स्वागत करने से हम अपनी ज़िंदगी को बेहतर बना सकते हैं और हर स्थिति में सफल हो सकते हैं। इसलिए, परिवर्तन को अपनाएं और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं।

  • 51+ Motivational Speech in Hindi
  • Motivational Speech for Election in Hindi

2. सपनों का पीछा कैसे करें

सपनों का पीछा करना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सपने हमें प्रेरित करते हैं और हमें हमारे लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए ऊर्जा देते हैं। लेकिन सपनों को साकार करने के लिए हमें सही मार्गदर्शन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है।

सबसे पहले, सपनों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करें । यह जानना जरूरी है कि आप क्या चाहते हैं और क्यों चाहते हैं। स्पष्ट और ठोस लक्ष्यों के बिना हम सही दिशा में नहीं बढ़ सकते।

दूसरा, एक ठोस योजना बनाएं । अपने सपनों को छोटे-छोटे लक्ष्यों में विभाजित करें और प्रत्येक लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक समय सीमा निर्धारित करें। इससे आप अपने प्रगति को ट्रैक कर पाएंगे और प्रेरित रहेंगे।

तीसरा, कड़ी मेहनत और समर्पण । सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। असफलताएँ आएंगी, लेकिन हार मत मानिए। उनसे सीखें और आगे बढ़ते रहें।

चौथा, आत्मविश्वास बनाए रखें । खुद पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें। आत्मविश्वास ही आपको हर मुश्किल का सामना करने की ताकत देगा।

दोस्तों, सपनों का पीछा करना कठिन हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। सही दिशा, मेहनत और आत्मविश्वास से आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

  • 2 Minute Motivational Speech Topics in Hindi
  • 5 Minutes Motivational Speech in Hindi

3. आत्म-संवर्धन

आत्म-संवर्धन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें अपने व्यक्तित्व को निखारने और बेहतर बनाने का अवसर देता है। आत्म-संवर्धन का मतलब है, अपनी क्षमताओं और कौशलों को पहचानना और उन्हें निरंतर सुधारते रहना। इसके लिए हमें नई चीजें सीखने, सकारात्मक आदतें विकसित करने और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है। आत्म-संवर्धन हमें आत्मविश्वासी, सशक्त और सफल बनाता है। यह हमें अपने सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरित करता है। इसलिए, आत्म-संवर्धन को अपनाएं और अपने जीवन को एक नई दिशा दें।

  • Motivational Speech in Hindi for Girls
  • Believe in Yourself Motivational Speech in Hindi

4. मुश्किल समय में धैर्य रखना

मुश्किल समय में धैर्य रखना हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं जब सब कुछ हमारे खिलाफ लगता है। ऐसे समय में धैर्य रखना और अपनी सकारात्मक सोच बनाए रखना बहुत जरूरी है।

धैर्य हमें मानसिक स्थिरता और शांति प्रदान करता है। यह हमें कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति देता है और हमें यह विश्वास दिलाता है कि हर मुश्किल समय के बाद अच्छे दिन जरूर आते हैं।

मुश्किल समय में धैर्य रखने के लिए हमें अपनी सोच को सकारात्मक रखना चाहिए। नकारात्मक विचारों से दूर रहें और हर परिस्थिति में आशा की किरण देखें। इसके अलावा, हमें अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

धैर्य हमें न केवल कठिन समय को सहने की शक्ति देता है, बल्कि हमें और भी मजबूत और सक्षम बनाता है। यह हमें आत्मविश्वास और साहस देता है, जिससे हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।

दोस्तों, मुश्किल समय में धैर्य रखना कठिन हो सकता है, लेकिन यह हमें सफलता और संतोष की ओर ले जाता है। इसलिए, हर परिस्थिति में धैर्य रखें और आगे बढ़ते रहें।

  • Best Motivating Speech in Hindi For Fresher
  • Best Motivational Farewell Speech in Hindi

5. आत्म-अनुशासन के लाभ

आत्म-अनुशासन हमारे जीवन को सफल और संतुलित बनाने का महत्वपूर्ण गुण है। यह हमें समय प्रबंधन, लक्ष्यों की प्राप्ति और व्यक्तिगत विकास में मदद करता है। आत्म-अनुशासन से हम अपनी आदतों और क्रियाओं पर नियंत्रण रखते हैं, जिससे हम बेहतर निर्णय ले पाते हैं। यह हमें आलस्य और टालमटोल से बचाता है और हमारी उत्पादकता बढ़ाता है। आत्म-अनुशासन हमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में भी मदद करता है। इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है और हम जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं।

  • Best Motivational Speech in Hindi on Small Happiness
  • Businessman Motivational Speech in Hindi

6. संघर्ष और सफलता

आज मैं आपसे संघर्ष और सफलता के महत्व पर बात करना चाहता हूँ। संघर्ष और सफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती। संघर्ष ही वह मार्ग है जो हमें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाता है।

संघर्ष हमें जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने की ताकत देता है। यह हमारे व्यक्तित्व को निखारता है और हमें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। जब हम संघर्ष करते हैं, तो हम अपनी क्षमताओं को पहचानते हैं और अपनी कमजोरियों को दूर करते हैं। संघर्ष हमें धैर्य और दृढ़ता सिखाता है, जो सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं।

सफलता का स्वाद तब ही मीठा लगता है जब हमने उसके लिए कठिन परिश्रम और संघर्ष किया हो। सफलता हमें गर्व और संतोष का अनुभव कराती है। यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है और हमें और भी बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करती है।

महान व्यक्तियों की कहानियाँ हमें सिखाती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके संघर्ष और मेहनत का बड़ा योगदान होता है। चाहे वह महात्मा गांधी हों या एपीजे अब्दुल कलाम, सभी ने अपने जीवन में कठिन संघर्ष का सामना किया और सफलता प्राप्त की।

अंत में, दोस्तों, याद रखें कि संघर्ष और सफलता एक-दूसरे के पूरक हैं। संघर्ष के बिना सफलता की प्राप्ति संभव नहीं है। इसलिए, जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना धैर्य और दृढ़ता के साथ करें और अपनी सफलता की कहानी खुद लिखें।

  • Chanakya Motivational Speech in Hindi
  • Football Motivational Speech in Hindi

7. सकारात्मक आदतें विकसित करना

सकारात्मक आदतें हमारे जीवन को सफल और खुशहाल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सकारात्मक आदतें, जैसे नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, समय प्रबंधन, और ध्यान, हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती हैं। ये आदतें हमें आत्म-नियंत्रण और अनुशासन सिखाती हैं, जिससे हम अपने लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकते हैं।

सकारात्मक आदतों का विकास करने के लिए निरंतरता और धैर्य आवश्यक हैं। छोटी-छोटी सकारात्मक आदतें हमें बड़े परिणाम देती हैं और हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा में बदलती हैं।

आइए, हम सभी अपने जीवन में सकारात्मक आदतें विकसित करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।

  • Emotional and Motivational Speech in Hindi
  • Gym Motivational Speech in Hindi

8. समस्याओं को अवसर में बदलना

आज मैं आपसे समस्याओं को अवसर में बदलने के बारे में बात करना चाहता हूँ। जीवन में समस्याएं आना स्वाभाविक है, लेकिन यह हमारी दृष्टिकोण पर निर्भर करता है कि हम उन समस्याओं को कैसे देखते हैं। समस्याएं न केवल हमारे विकास में बाधा बनती हैं, बल्कि वे हमें नए अवसरों की ओर भी इशारा करती हैं।

जब हम किसी समस्या का सामना करते हैं, तो सबसे पहले हमें उसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए। समस्या को अवसर में बदलने का पहला कदम है, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना। सकारात्मक सोच हमें हर स्थिति में समाधान खोजने के लिए प्रेरित करती है।

दूसरा, रचनात्मक सोच विकसित करें। समस्याओं को सुलझाने के लिए नए और अनूठे तरीकों का इस्तेमाल करें। जब हम रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाते हैं, तो हमें समस्याओं में छिपे अवसरों को पहचानने में आसानी होती है।

तीसरा, धैर्य और दृढ़ता बनाए रखें। हर समस्या का समाधान समय लेता है। धैर्यपूर्वक और दृढ़ संकल्प के साथ समस्याओं का सामना करें। इससे न केवल हम समाधान तक पहुँचते हैं, बल्कि हमारी क्षमताओं में भी सुधार होता है।

महान व्यक्तियों की कहानियाँ हमें सिखाती हैं कि उन्होंने अपनी समस्याओं को अवसरों में बदलकर ही सफलता प्राप्त की। चाहे वह थॉमस एडिसन का बल्ब का आविष्कार हो या स्टीव जॉब्स का एप्पल कंपनी का निर्माण, सभी ने समस्याओं को अवसरों में बदलने का ही काम किया।

अंत में, दोस्तों, याद रखें कि समस्याओं में छिपे अवसरों को पहचानना और उन्हें अपने लाभ के लिए उपयोग करना ही सच्ची सफलता है। समस्याओं को अवसरों में बदलें और अपने जीवन को सफल बनाएं।

  • Motivation Speech on Travel Tourism in Hindi
  • Health Education Motivation Speech in Hindi

9. नवीनता का महत्व

नवीनता हमारे जीवन में प्रगति और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। यह हमें नए और बेहतर तरीकों से समस्याओं का समाधान ढूंढने की क्षमता प्रदान करती है।

नवीनता का महत्व इस बात में है कि यह हमारे कार्यों और विचारों में सुधार लाती है और हमें प्रतिस्पर्धा में आगे रखती है। नवीनता से ही नए उत्पाद, सेवाएँ और तकनीकें उत्पन्न होती हैं, जो हमारी जीवनशैली को आसान और बेहतर बनाती हैं।

नवीनता को अपनाकर हम अपने व्यक्तित्व और समाज दोनों में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इसलिए, सदैव नवीन विचारों का स्वागत करें और अपने जीवन को अधिक सफल और सार्थक बनाएं।

  • Motivational Speech for Alcoholics in Hindi
  • Mahatma Gandhi Motivational Speech in Hindi

10. स्वयं को प्रेरित कैसे रखें

आज मैं आपसे बात करना चाहता हूँ कि हम स्वयं को प्रेरित कैसे रखें। प्रेरणा हमारे जीवन की ऊर्जा है जो हमें हमारे लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

सबसे पहले, लक्ष्य निर्धारित करें । स्पष्ट और ठोस लक्ष्यों का होना बहुत जरूरी है। जब हमारे पास एक स्पष्ट लक्ष्य होता है, तो हम उस दिशा में अपने प्रयासों को केंद्रित कर सकते हैं और प्रेरित रह सकते हैं।

दूसरा, सकारात्मक सोच अपनाएं । नकारात्मक विचारों से दूर रहें और हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। सकारात्मक सोच हमें हर स्थिति में आशावादी बनाए रखती है और हमें कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति देती है।

तीसरा, छोटे लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें हासिल करें । जब हम छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं, तो हमें आत्मविश्वास मिलता है और हम अपने बड़े लक्ष्यों की ओर और भी मजबूती से बढ़ सकते हैं।

चौथा, प्रेरणादायक लोगों की कहानियाँ पढ़ें । महान व्यक्तियों की कहानियाँ हमें प्रेरणा देती हैं और हमें यह विश्वास दिलाती हैं कि हम भी कुछ बड़ा कर सकते हैं।

पाँचवां, स्वास्थ्य का ध्यान रखें । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना बहुत जरूरी है। नियमित व्यायाम करें, संतुलित आहार लें और पर्याप्त नींद प्राप्त करें। स्वस्थ शरीर और मन ही हमें प्रेरित रख सकते हैं।

अंत में, खुद को पुरस्कृत करें । अपने छोटे-छोटे प्रयासों और सफलताओं का जश्न मनाएं। यह हमें प्रेरित करता है और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

दोस्तों, स्वयं को प्रेरित रखना एक निरंतर प्रक्रिया है। इसे अपनाएं और अपने जीवन को सफल और संतोषजनक बनाएं।

  • Motivational Speech for College students in Hindi
  • Motivational Speech for Competitive Exam in Hindi

11. परिवार का समर्थन

परिवार का समर्थन हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। परिवार हमें भावनात्मक और मानसिक सहारा देता है, जो हमें जीवन की हर चुनौती का सामना करने की शक्ति प्रदान करता है।

परिवार का समर्थन हमें आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना देता है। यह हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में प्रोत्साहित करता है और कठिन समय में हमें स्थिर बनाए रखता है।

परिवार के सदस्यों के साथ बिताया गया समय हमें खुशी और संतोष देता है। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से हम हर मुश्किल का समाधान खोज सकते हैं।

दोस्तों, अपने परिवार का सम्मान करें और उनके समर्थन का हमेशा आभार व्यक्त करें।

  • Motivational Speech for Physically Handicapped in Hindi
  • Motivational Speech for Insurance Agents in Hindi

12. शिक्षा का महत्व

आज मैं आपसे शिक्षा के महत्व पर बात करना चाहता हूँ। शिक्षा हमारे जीवन का एक ऐसा स्तंभ है, जो हमें सफलता, आत्मनिर्भरता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है।

शिक्षा न केवल हमें साक्षर बनाती है, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व का विकास भी करती है। यह हमें सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता देती है। एक अच्छी शिक्षा हमें सही और गलत का अंतर समझने और नैतिक मूल्यों का पालन करने में मदद करती है।

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। शिक्षित व्यक्ति न केवल अपने जीवन को बेहतर बनाते हैं, बल्कि वे समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शिक्षा हमें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करती है और हमारे जीवन स्तर को ऊँचा करती है।

शिक्षा का महत्व केवल आर्थिक प्रगति तक सीमित नहीं है। यह हमें आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास भी देती है। शिक्षित व्यक्ति समाज में अधिक सम्मानित होते हैं और वे अपने विचारों और दृष्टिकोण को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं।

शिक्षा हमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती है। यह हमें समाज की बुराइयों से लड़ने और एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाती है।

अंत में, दोस्तों, शिक्षा का महत्व अपार है। इसे अपनाएं, अपने जीवन को सफल बनाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।

13. विफलता का सामना कैसे करें

विफलता जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका सामना करना हमें मजबूत और आत्मविश्वासी बनाता है। सबसे पहले, विफलता को स्वीकारें और इसे एक सीखने के अवसर के रूप में देखें।

दूसरा, नकारात्मकता से दूर रहें और सकारात्मक सोच बनाए रखें। हर असफलता से कुछ नया सीखें और आगे बढ़ें।

तीसरा, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और नई योजना बनाएं। दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ अपने प्रयासों को जारी रखें।

अंत में, समर्थन मांगने में संकोच न करें । परिवार और दोस्तों का सहयोग लें।

दोस्तों, याद रखें कि हर विफलता हमें सफलता के करीब लाती है।

14. नेतृत्व के गुण

आज मैं आपसे नेतृत्व के गुणों के बारे में बात करना चाहता हूँ। एक अच्छा नेता वही होता है जो न केवल अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता है, बल्कि अपनी टीम को भी प्रेरित करता है और उन्हें सफलता की दिशा में मार्गदर्शन करता है।

सबसे पहले, दृष्टिकोण का महत्व है। एक नेता को स्पष्ट दृष्टि और मिशन होना चाहिए। वह अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है और अपनी टीम को उसी दिशा में प्रेरित करता है।

दूसरा, संचार कौशल । एक अच्छा नेता प्रभावी ढंग से संवाद कर सकता है। वह अपनी टीम के सदस्यों को सुनता है, उनके विचारों का सम्मान करता है और आवश्यक जानकारी साझा करता है।

तीसरा, निर्णय लेने की क्षमता । एक नेता को सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। वह समस्या का विश्लेषण करता है और उचित निर्णय लेता है जो टीम के लिए लाभदायक हो।

चौथा, प्रेरणा । एक सच्चा नेता अपनी टीम को प्रेरित करता है। वह अपने कार्यों और शब्दों से टीम के सदस्यों को उत्साहित करता है और उन्हें आत्मविश्वास देता है।

अंत में, नैतिकता और ईमानदारी । एक अच्छा नेता अपने मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति सच्चा रहता है। उसकी ईमानदारी और नैतिकता उसकी टीम में विश्वास और सम्मान उत्पन्न करती है।

दोस्तों, नेतृत्व के ये गुण हमें न केवल एक अच्छा नेता बनाते हैं, बल्कि हमें हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में भी सफलता दिलाते हैं।

15. जीवन में संतुलन बनाए रखना

जीवन में संतुलन बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। संतुलित जीवन न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि हमें व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भी सफल बनाता है।

समय प्रबंधन का सही उपयोग करें। काम और परिवार के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखें। नियमित व्यायाम करें, संतुलित आहार लें और पर्याप्त नींद प्राप्त करें। अपने शौक और रुचियों के लिए भी समय निकालें।

संतुलन से हम तनावमुक्त रहते हैं और हमारे रिश्ते मजबूत बनते हैं। संतुलित जीवन से हम अपने लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकते हैं और जीवन का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

16. सपनों की दिशा में पहला कदम

आज मैं आपसे सपनों की दिशा में पहला कदम उठाने के बारे में बात करना चाहता हूँ। हर व्यक्ति के जीवन में सपने होते हैं, जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन इन सपनों को साकार करने के लिए पहला कदम उठाना सबसे महत्वपूर्ण होता है।

सबसे पहले, स्पष्टता प्राप्त करें । अपने सपनों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करें और यह जानें कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं। स्पष्टता से आप अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर सकते हैं और सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

दूसरा, योजना बनाएं । एक ठोस योजना बनाएं जिसमें छोटे-छोटे लक्ष्यों को शामिल करें। यह योजना आपको अपने सपनों की दिशा में लगातार आगे बढ़ने में मदद करेगी।

तीसरा, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं । नकारात्मक विचारों से दूर रहें और अपने आप पर विश्वास रखें। सकारात्मक सोच से ही हम कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं और उन्हें पार कर सकते हैं।

चौथा, कार्रवाई करें । केवल योजना बनाना ही काफी नहीं है, उसे लागू करना भी जरूरी है। छोटे-छोटे कदम उठाएं और उन्हें नियमित रूप से पूरा करें। प्रत्येक कदम आपको आपके सपने के करीब ले जाएगा।

अंत में, धैर्य और दृढ़ता बनाए रखें । सफलता एक दिन में नहीं मिलती। इसके लिए समय और निरंतरता की आवश्यकता होती है। अपने प्रयासों में धैर्य रखें और कभी हार न मानें।

दोस्तों, सपनों की दिशा में पहला कदम उठाना कठिन हो सकता है, लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण है। सही दिशा, सकारात्मक दृष्टिकोण और निरंतर प्रयास से आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

17. आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में कदम

आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है। इसके लिए सबसे पहले वित्तीय योजना बनाएं। अपनी आय और खर्चों का सही ढंग से प्रबंधन करें।

दूसरा, बचत करें । अपनी मासिक आय का एक हिस्सा नियमित रूप से बचाएं।

तीसरा, निवेश करें । सही निवेश विकल्पों का चयन करें, जैसे कि म्यूचुअल फंड्स, शेयर बाजार, और रियल एस्टेट।

चौथा, ऋण से बचें । अनावश्यक ऋण न लें और अपने कर्ज को समय पर चुकाएं।

अंत में, वित्तीय ज्ञान बढ़ाएं। वित्तीय शिक्षा प्राप्त करें और सही वित्तीय निर्णय लें।

इन कदमों से आप आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

18. समय की कीमत

आज मैं आपसे समय की कीमत के बारे में बात करना चाहता हूँ। समय हमारे जीवन का सबसे मूल्यवान संसाधन है। इसे हम न तो खरीद सकते हैं और न ही इसे संग्रहित कर सकते हैं। एक बार जो समय बीत जाता है, वह कभी वापस नहीं आता। इसलिए, समय का सही उपयोग करना बेहद जरूरी है।

सबसे पहले, समय प्रबंधन का महत्व समझें। अपने कार्यों को प्राथमिकता दें और एक दैनिक योजना बनाएं। इससे आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा कर सकते हैं और बेकार के कार्यों में समय बर्बाद होने से बच सकते हैं।

दूसरा, सक्रिय रहें । आलस्य और टालमटोल की आदत से दूर रहें। समय का सही उपयोग करके आप अपने लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त कर सकते हैं।

तीसरा, अपने समय का सही निवेश करें। सीखने और विकास के लिए समय निकालें। नए कौशल सीखें और अपने ज्ञान को बढ़ाएं। यह आपको व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों रूप से लाभान्वित करेगा।

चौथा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें । नियमित व्यायाम करें और संतुलित आहार लें। स्वस्थ शरीर और मन ही हमें समय का सही उपयोग करने की क्षमता देते हैं।

अंत में, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं । हमारे रिश्ते और सामाजिक जीवन भी महत्वपूर्ण हैं। अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना न केवल आपको खुशी देता है, बल्कि यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।

दोस्तों, समय की कीमत को समझें और इसका सदुपयोग करें। सही समय प्रबंधन से आप अपने जीवन को सफल और संतुलित बना सकते हैं।

19. मानसिक स्वास्थ्य का महत्व

आज मैं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बात करना चाहता हूँ। मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे विचारों, भावनाओं और व्यवहार को प्रभावित करता है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहना हमें तनाव, चिंता और अवसाद से निपटने में मदद करता है।

सकारात्मक सोच, नियमित व्यायाम और सही आहार मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना भी मानसिक शांति देता है।

मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारे शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। इसलिए, इसे प्राथमिकता दें और हमेशा खुश रहें।

20. दृढ़ निश्चय और सफलता

आज मैं आपसे दृढ़ निश्चय और सफलता के महत्व पर बात करना चाहता हूँ। दृढ़ निश्चय वह गुण है जो हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अडिग रखता है। यह हमें हर चुनौती का सामना करने की शक्ति देता है और हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है।

दृढ़ निश्चय के बिना सफलता प्राप्त करना मुश्किल है। जब हम अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय रखते हैं, तो हम असफलताओं से हार नहीं मानते। हम हर असफलता को एक सीखने का अवसर मानते हैं और उससे मजबूत बनकर उभरते हैं।

महान व्यक्तियों की कहानियाँ हमें सिखाती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनका दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास था। उदाहरण के तौर पर, थॉमस एडिसन ने हजारों बार असफलता का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अंततः उन्होंने बल्ब का आविष्कार किया।

दृढ़ निश्चय हमें आत्मविश्वास भी देता है। जब हम अपने आप पर विश्वास रखते हैं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूरी मेहनत करते हैं, तो सफलता निश्चित होती है। यह हमें हमारे सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरित करता है।

दोस्तों, दृढ़ निश्चय और सफलता एक-दूसरे के पूरक हैं। अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय रखें, मेहनत करें और कभी हार न मानें। सफलता आपके कदम चूमेगी।

21. समाज में योगदान

समाज में योगदान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है। हमारे छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण की दिशा में योगदान देकर हम समाज को सुधार सकते हैं।

स्वयंसेवा करें, जरूरतमंदों की मदद करें, और समाज की समस्याओं के प्रति जागरूक रहें। सामूहिक प्रयासों से हम एक स्वस्थ, शिक्षित और समृद्ध समाज बना सकते हैं।

समाज में सकारात्मक योगदान न केवल दूसरों की भलाई करता है, बल्कि हमें भी आत्मसंतोष और गर्व का अनुभव कराता है। आइए, हम सब मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम करें।

मैं आसा करती हूँ की आपको ये Short Motivational Speech in hindi अच्छा लगा होगा। आप इसे अपने जीवन में उतर के अपने और अपने परिवार को एक नई उम्मीद दे सकते हैं।

Leave a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

motivational speech in hindi

दिव्या चौधरी इतिहास और मानविकी की प्रतिबद्ध छात्रा हैं, जो वर्तमान में _पुरालेख, अभिलेख, और मुद्राशास्त्र_ में मास्टर की डिग्री प्राप्त कर रही हैं, *भारतीय विरासत संस्थान*, *नोएडा* से। उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि उनके अनुसंधान और संचार, प्रस्तुति और वाद-विवाद कौशल को सुगम बनाती है।

Motivational Speech - HINDI by Motivational mind Hindi

Motivational Speech - HINDI

Motivational mind Hindi

In this podcast all the hindi motivation speech for your life. Listen daily two times for great life.

Categories: Education

Listen to the last episode:

28. व सनग Life Motivational Story in Hindi Believe in God Dr. Amit Maheshwari

Previous episodes

  • 28 - 28. व सनग Life Motivational Story in Hindi Believe in God Dr. Amit Maheshwari  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>28. व सनग Life Motivational Story in Hindi Believe in God Dr. Amit Maheshwari</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 27 - 27. पगल ह इतहस रच जत ह Ft. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>27. पगल ह इतहस रच जत ह Ft. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 26 - 26.You Can Win (आपक जत) App ki Jeet - Best Motivational Audio Created for Success by Vikram Sethia  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>26.You Can Win (आपक जत) App ki Jeet - Best Motivational Audio Created for Success by Vikram Sethia</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 25 - 25. World Best Motivational Video for Success (Krodh-करध) Motivational Speech in Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>25. World Best Motivational Video for Success (Krodh-करध) Motivational Speech in Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 24 - 24. virat kohli motivational speech  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>24. virat kohli motivational speech</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 23 - 23. Sonu Sharma Motivational Speech in hindi-Lion Attitude Sonu Sharma Motivational Speech in Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>23. Sonu Sharma Motivational Speech in hindi-Lion Attitude Sonu Sharma Motivational Speech in Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 22 - 22. Secret of Success in Hindi - Krishna Motivation  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>22. Secret of Success in Hindi - Krishna Motivation</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 21 - 21. Powerful Motivation in Hindi The Winner By Dr. Amit Maheshwari  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>21. Powerful Motivation in Hindi The Winner By Dr. Amit Maheshwari</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 20 - 20. POWER OF FOCUS Motivational Speech by Sandeep Maheshwari Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>20. POWER OF FOCUS Motivational Speech by Sandeep Maheshwari Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 19 - 19. Power of Belief Motivational Speech on belief by Sandeep Maheshwari in Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>19. Power of Belief Motivational Speech on belief by Sandeep Maheshwari in Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 18 - 18. Nothing Is Impossible - Best powerful motivational Audio in hindi inspirational speech  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>18. Nothing Is Impossible - Best powerful motivational Audio in hindi inspirational speech</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 17 - 17. motivational Audio Positive Thinking Motivational Audio Belief System I in Hindi Vivek Bindra  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>17. motivational Audio Positive Thinking Motivational Audio Belief System I in Hindi Vivek Bindra</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 16 - 16. Motivational Video Hindi Motivational Speech 2020  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>16. Motivational Video Hindi Motivational Speech 2020</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 15 - 15. Motivational Speech in Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>15. Motivational Speech in Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 14 - 14. Motivational Speech By Amitabh Bachchan In Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>14. Motivational Speech By Amitabh Bachchan In Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 13 - 13. How failures become biggest motivation for success Listen this audio to find out!  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>13. How failures become biggest motivation for success Listen this audio to find out!</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 12 - 12. Hindi Motivational Speech  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>12. Hindi Motivational Speech</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 11 - 11. Failure motivational audio in Hindi Failure motivational audio Failure Motivation speech in Hindi  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>11. Failure motivational audio in Hindi Failure motivational audio Failure Motivation speech in Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 10 - Dosti cute inspirational line attitude heart touching motivation speech  Tue, 30 Jun 2020 <div><p>Dosti cute inspirational line attitude heart touching motivation speech.</p> <p> Must Listen podcast</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 9 - 9. Chetan Bhagat Best Motivational Speech for success in Hindi  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>9. Chetan Bhagat Best Motivational Speech for success in Hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 8 - 8. Best powerfull motivetional Audio in hindi प्रेरक ऑडियो हिंदी में  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>8. Best powerfull motivetional video in hindi मटवशनल वडय इन हद</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 7 - 7. Best powerful motivational Audio in hindi inspirational speech. best motivational video in hindi  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>7. Best powerful motivational video in hindi inspirational speech. best motivational video in hindi</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 6 - 6. BEST Powerful Motivational audio in hindi inspirational speech  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>6. BEST Powerful Motivational Video in hindi inspirational speech by Sp motivation</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 5 - 5. BEST Powerful Motivational audio in hindi inspirational speech  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>BEST Powerful Motivational Video in hindi inspirational</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 4 - 4. Best Motivational Story in Hindi Grab the Opportunity  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>Best Motivational Story in Hindi Grab the Opportunity</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 3 - 3. ATTITUDE IS EVERYTHING - By Sandeep Maheshwari Motivational Speech  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>ATTITUDE IS EVERYTHING - By Sandeep Maheshwari Motivational Speech</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 2 - 2. A Farmer Inspiration Story Motivational Story Hindi  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>A Farmer Inspiration Story Motivational Story Hindi.</p> <p><br></p> <p><br></p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->
  • 1 - 1. Live like a lion best inspirational speech for human beings hindi  Mon, 22 Jun 2020 <div><p>In this you will find the life of two types of lion. LIsten properly which type your want to become.</p><a rel="noreferrer nofollow noopener"></a></div> -->

More Indian education podcasts

TED Talks Daily

More international education podcasts

SER Historia

Choose podcast genre

Support Me India

जिंदगी की जंग के मैदान में उम्र नहीं हौसला देखा जाता है

क्या आपको लगता है कि आप फ़ैल हो गए हो और आप जिस लेवल पर खड़े हो वहां पर बाकी लोगों की तुलना में आप उम्र में थोड़े बड़े हो, तुम्हारे पास मेहनत करने के लिए समय नहीं है तो इस पोस्ट में कही गई बातें आपके सोचने के तरीके को बदल सकती है इसलिए यह आर्टिकल पूरा और ध्यान से पढ़ते रहें क्योंकि आपकी जिंदगी एकदम बदल सी जाएगी। Powerful motivational Speech in Hindi.

Motivational Speech in Hindi

जिंदगी के जंग के मैदान में उम्र नहीं हौसला देखा जाता है। खेलने वाले का शरीर नहीं जिगर देखा जाता है। यूँ तो ताकतवर सिर्फ हाथी होते है लेकिन कभी-कभी घोड़े भी गेम बदल देते हैं।

जिंदगी के जंग के मैदान में लड़ने वाले की उम्र नहीं हौसला देखा जाता है। जल्दबाजी नहीं जोश देखा जाता है। गिरने वाले को नहीं गिरकर उठने वाले के लिए तालियां बजाई जाती है।

किस की साँसे फूल रही है और किस की साँसे चढ़ रही है, इन सब से कहीं दूर जो अकेला ही कई सारों का मुकाबला करता है उसकी उम्र नहीं हौसला देखा जाता है।

जीतने वाले की उम्र नहीं हौसला देखा जाता है (Best Motivational Speech in Hindi)

इस छोटे से जीवन में अनगिनत बवंडर, तूफान, सुनामी आते रहते हैं। रावण को तो हारना ही था क्योंकि रावण में दस दिमाग थे, जिसका मकसद और विचार एक थे वो बढ़ता गया और बाकी सब ठहरता गया।

जो जम जाता है उसे भुला दिया जाता है और जो बढ़ता जाता है लोग उसकी उम्र नहीं हौसला देखते है। तुझसे नहीं होगा, तू नहीं कर पाएगा, ये हमारे बस में नहीं है, जीतने वाले अलग होते है, शायद ऊपर से देखना वाला भी उनसे तलब होता है।

ऐसी सोच से लोगों का काफिला रुकता जाता है और कोई ऐसा एक इंसान भी होता है जिसकी उम्र नहीं हौसला देखा जाता है। हमारी उम्र कभी ज्यादा नहीं होती, करना चाहो तो कभी भी देर नहीं होती।

जो नहीं कर पाता है वो कमियां गिनाता रहता है और जो हारने के बावजूद जीत की आश रखता है उसकी हार नहीं जीत का हौसला देखा जाता है।

जिंदगी के कई पड़ाव ऐसे होते है जहाँ पर चलते-चलते इंसान अकेला हो जाता है। इन पड़ावों में व्यक्ति या तो सबसे आग हो जाता है या सबसे अलग हो जाता है।

कुछ भी हो भीड़ का हिस्सा कभी मत बनना क्योंकि जिंदगी में अलग रहने वाले का डर नहीं हौसला देखा जाता है। पतंग की जिंदगी छोटी होती है, जब वो उड़ती है तो बड़ी तेजी से दौड़ती है।

कट जाने के बाद वो सीधी जमीं पर नहीं आती बल्कि बड़े गर्व के साथ अपना आखरी सफर तय करती है क्योंकि उसको पता है कि गिरने वालों की गहराई नहीं ऊँचाई देखी जाती है।

जीना आसान है, या तो कुछ करो या मत करो, लड़ जाओ या मर जाओ, जल जाओ या आग लगा दो, बीच वाले इंसान को बीच का देखा जाता है।

और जो जीतता है उसकी उम्र नहीं हौसला देखा जाता है। हम सब चंद काल के लिए इस धरती पर आते है लेकिन इस थोड़ी जिंदगी में भी हम समय बर्बाद करने में लग जाते हैं।

जिसने समय के धारे (महत्व) को समझ लिया उसको जिंदगी के समुंदर का असली तैराक कहा जाता है और जो जीत जाता है उसकी उम्र नहीं हौसला देखा जाता है।

कभी मत रुकना, आप फ़ैल ही तो हुए है, जिंदगी खत्म थोड़ी हुई है। अगर आप करना चाहते है तो कुछ देर नहीं हुई, उठ और लग जा अपने मकसद को पूरा करने में।

थोड़ा वक्त ही तो ज्यादा लगेगा और क्या फर्क पड़ता है। जब जीत जाएगा तो देखना, लोग आपकी उम्र नहीं हौसले की चर्चा करेंगे।

क्योंकि ये तो मैं आपसे कई कह चूका हूं, की जीतने वाले की उम्र नहीं हौसला देखा जाता है। और कितनी बार बोलूं। बस.

  • दुनिया का सबसे बड़ा नशा है सफल होने का नशा

अगर आपको इस motivational speech के आर्टिकल से प्रेरणा मिले तो सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Posts

Why People Ignore You

Comments ( 8 )

Really this artical is very motivational Thankyou so much

sir kamal ke artical likhte ho aap maja aagaya

aap se ek reqwest hain i now aap reply jarur denge baki sab ki tarah thodi ho aap

mujhe blogging se related kuch janana hain sir meri help kijiye

Kuch baat ha brother aap me

Bahut hi motivational article tha, i really feel it internally. It’ll really helpful for my upcoming life. Thank you so much for this one. I read daily your article. Your content is so knowledgeable and inspiring. Jai Hind

very nice speech bro.

Inko padkar meri jindgi badal gai

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

I need help with ...

इन 6 तरीको से पाए सफलता | Success Motivational Speech in Hindi

Success Motivational Speech in Hindi : हम सभी को सफलता के मंजिल तक पहुंचने की इच्छा होती है, हर कोई व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने का सोचता है, लेकिन इस सफर में काफी चुनौतियां और बाधाएं आती है जिनका हमें डट कर सामना करना पढता है।

आज के इस Post में, हम आपके मनोबल को बढ़ाने और सफलता के मार्ग पर चलने में आपकी मदद करने के लिए एक प्रेरणादायक Motivational Speech लेकर आए है। हमारा इस भाषण को लिखने का एक ही मकसद है, की आपको आपके मंजिल तक पहुंचने में मदत मिले, और हम आपको सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा दिखाना चाहते है।

Post Topic : Best motivational speech for students and success in life, motivational speech for success in life, मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, युवाओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच, powerful motivational speech

Success-Motivational-Speech-in-Hindi

Success Motivational Speech in Hindi

तो इसी लिए आप इस Success Motivational Speech in Hindi को एक बार पूरा पढ़े, ताकि आपके जीवन में कभी कोई मुश्किल आये तो आप उसका डट कर मुकाबला कर सके और अपने काम में Success पा सके।  

अगर आपको motivational speech in hindi pdf में चाहिए तो निचे एक सेव का button दिया है उसे आप सेव कर सकते है, इस PDF को आप बिना net Off करके भी अपने मोबाइल में पढ़ सकते है।

Motivational Speech in hindi pdf Save File Now

सफलता के ऊंचाइयों को छूने वाला मंत्र

दोस्तों, जीवन में सफलता पाने का एक ही मूल मंत्र है, जो हमेशा हमें जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने की सीख देता है, बस आपको हमेशा यह ध्यान में रखना है कि सफलता एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसको पाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

सफलता पाने के लिए कुछ ख़ास महत्वपूर्ण बाते –

अगर हम सफलता के उन ऊचाइयों को छूना चाहते हैं, तो हमें इन महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना चाहिए:

1. सपना देखें :

एक सफल जीवन की शुरुआत करने के लिए हर इंसान को सपना देखना बहुत जरुरी है। हमें अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को निश्चित रूप से देखना चाहिए और उन्हें पाने के लिए हमें कठिन परिश्रम करना चाहिए।

2. अपना एक संकल्प बनाएं :

अगर आप किसी भी चीज को पाने की ठान लोगे तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है, क्युकी संकल्प सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने का एक मार्गदर्शक होता है, हमें अपनी इच्छा को साकार करने के लिए मजबूत संकल्प बनाना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए समर्पित रहना चाहिए।

3. परिश्रम करें :

मेहनत ही सफलता की पूंजी है यदि आप अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने आप को उस कार्य में पूरी लगन और महेनत के साथ झोख देते है, तो  उस कार्य में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। और किसी भी कार्य को आप बिना परिश्रम और समर्पण के बिना सफलता की उचाईयो तक नहीं ले जा सकते। 

4. निरंतरता बनाए रखें :

किसी भी कार्य को करने के लिए निरंतर प्रयास करना अति आवश्यक है, क्युकी सफलता कोई वस्तु नहीं जिसे आप एक ही दिन में हासिल कर ले,  सफलता को पाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना बहुत आवश्यक होता है |

5. भीड़ का हिस्सा न बने :

सफलता कभी भी भीड़ में चल कर नहीं हासिल की जा सकती, क्युकी सफलता पाने के लिए अकेले सेर की तरह चलना अति आवस्याक होता है, क्युकी अक्सर लोग भीड़ में खो जाते है और अपना रास्ता छोड़ के दुसरो के रास्ते पे चले जाते है। 

6. खुद को कमजोर न समझे

जब भी आपको लगे की अब में ये नहीं कर सकता या नहीं कर पाउँगा। उस समय आपको हिम्मत रखनी होगी और अपने दिल और मन को समझाना है की नहीं आज नहीं में ये सब कर सकता हु मुझे ये करने से कोई रोक नहीं सकता है। और कल को में वो सब प् लूंगा जो आज मेरे पास नहीं है।

Success never giveup Motivational Speech in Hindi Hd Photos 2024

खुद को कमजोर मत समझो एक दिन ये दुनिया तुम्हारे मुट्ठी में होगी बस महेनत करते रहो !!

Short motivational speech in hindi

सफलता के मार्गदर्शन के लिए कुछ उदाहरण :.

हम सभी यह जानते हैं कि सफलता के पीछे बहुत सारे उदाहरण होते हैं, जो हमें सफलता पाने के लिए प्रेरित करते हैं, उनमे से  कुछ महान व्यक्तित्वों के बारे में।

1. महात्मा गांधी :

महात्मा गांधी एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने विचारों और सत्याग्रह के माध्यम से देश को आजादी दिलाई थी। उनकी संघर्ष भरी जीवनी हमें दिखाती है कि सफलता के लिए सत्य, अहिंसा, और समर्पण आवश्यक होते हैं।

2. सचिन तेंदुलकर :

सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के एक मशहूर कप्तान और बल्लेबाज हैं। उनकी कप्तानी के दौरान, भारतीय क्रिकेट टीम ने कई विश्व कप और अन्य महत्वपूर्ण सीरीज जीतीं है |

उनकी मेहनत, समर्पण और लगन हमें यह बताती है कि सफलता के लिए कठिनाइयों का सामना करना बहुत जरुरी होता है और साथ ही निरंतर प्रयास करना भी बहुत आवश्यक होता है।

People Also Ask – FAQ

सफलता कैसे पाए .

दोस्तों आपको सफलता पाने के लिए बहुत ज्यादा कठिन परिश्रम करना होगा, क्युकी सफलता कभी भी बिना महेनत के नहीं मिलती है इसके लिए दिन रात जाग के काम करना पढता है तब जा के मिलती है इसलिए लिए कुछ Topic दिए है उन्हें जरूर पढ़े।

सफलता को पाने वाला मंत्र कोनसे है?

( Success ) सफलता का मंत्र जैसे आपको इन बातो पर ध्यान देना होगा : 1. सपना देखें. 2. अपना एक संकल्प बनाएं . 3. परिश्रम करें . 4. निरंतरता बनाए रखें . 5. भीड़ का हिस्सा न बने.  ये सब आपने कर लिया तो सफलता आपको ही मिलेगी। इनके बारे में पूरा पढ़े।

सफलता पाने का सबसे अच्छा पोस्ट कौनसा है ?

सफलता पाने का सबसे अच्छा post आपको successpeoplestory पे देखने को ही मिलेगा क्युकी ये Website आपके help के लिए ही बनायीं है, ताकि आपको कोई भी परेशानी आये तो आप यहाँ पढ़ने के बाद motivate हो सकते है।

आशा करता हु इस Success Motivational Speech in Hindi भाषण को पढ़ने के बाद आपको सफलता पाने का रास्ता मिल गया होगा, और आप भी अपने जीवन में कठिन परिश्रम करने में लग जायँगे।

आपको और भी अधिक Motivate होने के लिए महान व्यक्तियो के बारे में पढ़ना चाहिए, जिन्होंने अपने जीवन में सफलता को कड़ी महेनत करने हासिल किया है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी आने वाले सभी मुसीबतो का सामना करके सफलता को पा लेंगे।

आपको हमारा Post कैसे लगा हमें Comment करके जरूर बताये और आपके पास भी कोई Best motivational speech hindi mein है, तो हमें मेल के जरिये भेज सकते है।

Leave a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

हिंदी कोना

Motivational Speech in Hindi । प्रेरणा पर भाषण

आज हम “ प्रेरणा पर भाषण ” लेकर आपके समक्ष आये है, इस आर्टिकल में आप ’ Motivational Speech in Hindi ’ में पढ़ेंगे। Motivation जिसे हिंदी में हम सभी प्रेरणा के रूप में जानते है। मानव जीवन में जीने के लिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा की बहुत जरूरत है, इसी ऊर्जा का प्रेरणा कहा जाता है।

Table of Contents

Motivational Speech in Hindi

आप सभी को मेरा नमस्कार,

आज मैं आपके सामने खड़ा हूं क्योंकि मैं आपको प्रेरित करना चाहता हूं। आप सब में से कुछ लोग जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, कुछ नया करना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे बड़ी बात है आपकी इच्छा और उस पर अमल करना? आपके सपने और इच्छाएं ही आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।

कभी-कभी जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, लेकिन आपको हार नहीं माननी चाहिए। हर नया दिन एक नई शुरुआत होती है और आपको अपने लक्ष्य की तरफ रोज धीरे धीरे बढ़ना चाहिए। कभी-कभी सफर थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देंगे तो आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

याद रखिए कि आपकी इच्छा और मेहनत ही आपको सुरक्षा की तरफ ले जा सकती है। अगर आपके मन में एक लक्ष्य है तो आप उसे पूरा करने के लिए अपना पूरा समय और मेहनत देंगे, और एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी।

तो आज से ही अपने सपनों और लक्ष्य के पीछे भागे। जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी जल्दी सफलता पाएंगे। हमेशा अपनी इच्छाएं बुलंद रखें और उन्हें पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहें।

ये जिंदगी है, और यहां पर आप कुछ भी कर सकते हैं। बस अपने आप पर विश्वास रखें और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ाते रहें। आपकी सफलता आपके कदम चुमेगी।

FAQ on Motivational Speech in Hindi

Question: Motivation क्या है?

Answer: Motivation एक ऐसी चीज है जिससे आप अपने को प्रेरित कर सकते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोश प्रदान कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको ऐसी बातें, वैचारिक प्रेरणा और सफलता की कहानियां सुन्नी चाहिए, जिसे आपको अपने आप में विश्वास हो और अपने सपनों को सच कर सकते हैं।

Question: कैसे अपने आप को Motivate करें?

Answer: आपको खुद को Motivate करने के लिए आपको अपने लक्ष्य को तैयार करना चाहिए, और उन्हें हासिल करने के लिए कोशिश करना चाहिए। आप Motivation कहानियां सुन सकते हैं, आप से सकारात्मक आत्म-चर्चा कर सकते हैं, और अपने आप को शारीरिक रूप से सक्रिय रखने के लिए योग और व्यायाम कर सकते हैं।

Question: Motivation क्यों जरूरी है?

Answer: मोटिवेशनल जिंदगी में एक जरूरी चीज है क्योंकि ये आपको अपने आप को बेहतर बनाने और आपके लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करता है। जब आप मोटिवेट होते हैं तो आपको अपने आप में विश्वास हो जाता है और आप अपने सपनों को सच करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

Question: क्या मोटिवेशनल स्पीकर्स से बात करनी चाहिए?

Answer: मोटिवेशनल स्पीकर्स आपको आपके अपने में विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हैं और आपके लक्ष्यों के लिए आपको जोश प्रदान करते हैं। अगर आपका मन में कोई सवाल है या आप अपने को मोटिवेट नहीं कर पा रहे हैं, तो आप किसी मोटिवेशनल स्पीकर से बात कर सकते हैं।

Question: प्रेरक कहानियों का क्या महत्व है?

Answer: मोटिवेशनल कहानियां आपके अंदर जोश भरने में मदद करते हैं और आपके लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको प्रेरित करते हैं। कहानियों में आप अपने आप को प्रेरित कर सकते हैं और अपने सपनों को सच करने के लिए एक नई शुरुआत कर सकते हैं।

हमें आशा है आप सभी को speech on motivation पसंद आया होगा। आप इस लेख को speech on motivation in hindi के लिए भी प्रयोग कर सकते है।

मोटिवेशनल स्पीच (सफलता की कुंजी)। Motivational Speech Hindi

प्रेरणादायक भाषण (विद्यार्थियों के लिये) – Motivational Speech Hindi for Students

जीवन मे प्रेरणा का होना आवश्यक हैं, समाज मे कई ऐसे लोग मिल जायेंगे जो आप को निरास ( Demotivate) करने का कार्य करेंगे, लेकिन आप को समाज की बातें न सुनकर खुद की बाते सुननी हैं तभी आप अपने मंजील तक पहुच सकते हैं भारत के महान कवि ‘हरिवंश राय बच्चन’ जी की कही बात याद रखना ‘पंखो से नही, हौसलो से उडान होती है’

हौसला बुलंद करने के लिये प्रेरणास्त्रोत का होना अनिवार्य हैं, पाठकों आज हम लेख मे मोटिवेशनल स्पीच अर्थात सफलता तक पहुचाने वाले प्रेरित भाषण (Motivational Speech Hindi) पढेंगे, जिसे आप अपने विद्यालय या किसी सार्वजनिक मंच पर बोल सकते हैं।

Motivational Speech Hindi

मोटिवेशनल स्पीच हिंदी में- Motivational Speech in Hindi

Motivational Speech Hindi ( भाषण का विषय ) – सफलता Success

भाषण की शुरुआत: प्रिय मित्रों मै (आपका नाम व पता) निवासी हू, मै सर को धन्यवाद कहना चाहता हू, जिन्होनें मुझे यहाँ बोलने का मौका दिया। आज मै इस सभा मे विद्यार्थी जीवन के लिये सबसे जरुरी पहलू जिसे सफलता कहते हैं उसके महत्व के बारे मे बात करेंगे- क्योकी मेरा मानना है की सफलता के बिना जीवन व्यर्थ है। बिना इसके जीवन नर्क के समान हो जाता है।

सफलता पर भाषण । Speech on Success in Hindi

Motivational Speech in Hindi for Success । Hindi Motivational Speech सफलता पर भाषण: सफलता ही जीवन है, इस बात को आप जितना जल्द स्वीकार कर लेंगे, आप उतना ही जल्द सफल बन जायेंगे, क्योकिं सफलता के बिना वो सारी चीजे व्यर्थ है, जिसको आज आप महत्व दे रहें, चाहे वो आप का मित्र हो, प्रेम हो, या किसी अन्य प्रकार के रिस्ते नास्ते हो, या फिर आप का मोबाईल फोन हो, बिना सफलता के ये सारी वस्तुयें सिर्फ कुछ दिनों का मेहमान बनके रह जायेंगी।

अगर आप भविष्य मे इन सभी वस्तुयों का आनंद लेना चाहते हैं अर्थात सम्पूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो, विद्यार्थी जीवन मे इन्हे त्यागना ही उचित होगा। विद्यार्थी जीवन, जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, इस अवस्था मे जो विद्यार्थी खुद सफल बनने मे हर सम्भव प्रयत्न करता है, वही सफल होता है और वही अंत: पूर्ण जीवन का आनंद ले पाता है।

सफलता के मार्ग पर चलना कठिन नही, बस कुछ नियमो का पालन करें, जिसके परिवर्तन से आप स्वंय को आनंदित महसूस करने लगेंगे, सबसे पहले आप को धैर्य बनाये रखना है और खुद पर विश्वास करके चलते जाना है। एक दिन सफलता आप का कदम चुमेंगी। Read- सफलता प्राप्त करने मे सहायक 5 पुस्तकें

भाषण का अंत: मै अपनी वाणी को यही विराम देता हू और सफलता पर एक आखीरी शब्द कहना चाहता हू की, सफलता के बिना, जीवन का कोई अर्थ नही, कोई मोल नही, कोई व्योहार नही, और अंत: ऐसी जिंदगी का कोई महत्व नही। इसलिये ब्रम्हचर्य का पालन करते हुये, सफलता मे लग जाइये- जय हिंद-जय भारत Motivational Speech Hindi

पर्यावरण पर भाषण- Speech on Environment in Hindi

हमें ये समझना होगा की पर्यावरण ही जीवन का मूल आधार है, अर्थात पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। पर्यावरण मे उपलब्ध सभी वस्तुयें मानव जीवन के साथ-साथ पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों के लिये उपयोगी हैं और जितना हक उनपर हमारा है उतना ही हक अन्य जीवों का भी है।

मै आप के साथ एक रोचक जानकारी शेयर करना चाहता हू, एक स्टीडी मे पाया गया की पृथ्वी पर उपस्थिति सभी जूवों मे से मानव जीवन सबसे अधिक बुध्दिमान व अधिक विकसित जीव हैं। लेकिन क्या हम सच मे बुध्दिमान हैं, जवाब होगा नही। क्योकी आप अंदाजा लगाइये हम जिस घर अर्थात पर्यावरण मे रह रहें क्या हम उसके लिये कुछ कर रहें..उत्तर नही होगा, बल्की पर्यावरण को बचानें से ज्यादा उसका पतन कर रहें/ बर्बाद कर रहें, क्या यही अधिक बुध्दिमता और अधिक विकसित की पहचान हैं।

हमें स्वंय मे सुधार लाना होगा, अपने पर्यावरण के प्रति सचेत होना होगा, पर्यावरण को दूषित होने से बचाना होगा। तभी स्वस्थ्य व सम्पूर्ण जीवन सम्भव हो पायेगा, अन्यथा आने वाली पीढी जीवन का महत्व खो देगी।

हम सब का ये नारा है, पर्यावरण हमें बचाना है। Quotes

और अंत मे मै यही कहना चाहता हू, की जैसे आप हर वस्तुयों का ख्याल रखते है वैसे ही अपने पर्यावरण का भी ख्याल रखें, पर्यावरण को प्रदूषित ना करें- जय हिंद-जय भारत, अधिक जाने ( पर्यावरण पर भाषण ) धन्यवाद

विद्यार्थियों के लिये प्रेरणादायक भाषण – Motivational Speech for Student in Hindi

हम साइट पर शिक्षा से जुडे निबंध व भाषण लिखे जाते है, आप अपने अनुसार नीचे दिये गये निम्नलिखित भाषणों का चुनाव कर सकते है।

सुस्वागतम् पर भाषण – Welcome Speech in Hindi

Welcome Speech – विद्यालय के लियें 1: सेवा मे श्रीमान प्रधानाचार्य गुरुजनों, वृन्द भाइयों एवं बहनों, मै (आप का नाम) कक्षा 6 का क्षात्र हू। आज मै आप सभी के समक्ष एक (कविता, कहानी, चुटुकुला, शायरी) सुनाने जा रहा हू, अगर कोई त्रुटि हो तो क्षमा करें।

विद्यालय के लिये-2: माननीय प्रधानाचार्य, गुरुजनों, आये हुयें अतिथिगण, आप सभी को मेरा प्रणाम, मै आप सभी का अपने विद्यालय (विद्यालय का नाम) मे स्वागत करता हू। मुझे खुशी है की आप सब अपना कीमती समय देकर यहाँ उपस्थिति हुयें है। आज हम इस मंच के माध्यम से आप सभी के बीच कुछ बात रखना चाहता हू। Motivational Speech Hindi

सार्वजनिक स्थानों के लिये: प्रिय भाइयों एवं बहनों आप सभी को मेरा प्रणाम, मुझे बहुत खुशी है की आप अपना कीमती समय देकर यहाँ आये, आज हम पर्यावरण मे हो रहें बदलवों मे सुधार के लिये आप से योगदान मागने आया हू, मै चाहता हू आप सब पर्यावरण को बचाने मे हमारा योगदान दें। hindi motivational speech

motivation speech in hindi |

भाषण देने के लिये टोपिक – Hindi Speech Topics

अगर आप अपने विद्यालय या सार्वजनिक स्थान पर भाषण बोलने के लिये Hindi Speech Topics खोज रहे हैं तो, आज इस लेख मे हम 20 ऐसे हिंदी भाषण के टोपिक (Hindi Speech Topics) का संग्रह लाये हैं जिनमे से आप अपने सुविधानुसार विषय का चुनाव कर सकते हैं।

हिंदी भाषा पर भाषणविश्वगुरु भारत देश पर भाषण
नारी शिक्षा पर भाषणशिक्षा मे सुधार पर भाषण
अनुशासन का महत्वपर्यावरण पर भाषण
स्वतंत्रता सेनानी पर भाषणप्रदूषण पर भाषण
अपने देश पर भाषणसमय का महत्व पर भाषण
जल संरक्षण पर भाषणवृक्षा रोपण पर भाषण
स्वच्छता अभियान पर भाषणमानवता पर भाषण
शिक्षा पर भाषणसंस्कार व व्योहार पर भाषण
रोड के नियमों पर भाषणस्वास्थ्य पर भाषण
समय की बचत पर भाषणयोग पर भाषाण

इस लेख मे हमने मोटिवेशनल भाषण (Motivational Speech Hindi) पर कुछ भाषण पढे, साथ भाषण की शुरुआत व अंत करने वाले वाक्यों को जाना, यह लेख आप के लिये कितना शिक्षाप्रद रहा, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य- साथ ही हमारे साथ जुडे- Join Us

Related post

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

प्रेरणादायक भाषण

Motivational Speech in Hindi: हर व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलनी बेहद जरुरी है। प्रेरणादायक भाषणों में काफी शक्ति होती है, जो किसी भी व्यक्ति को जड़मूल से बदल सकती है और एक सफल इंसान बनाती है। आज हम इस आर्टिकल में प्रेरणादायक भाषण अर्थात मोटिवेशन स्पीच (Motivational Speech in Hindi) प्रस्तुत कर रहे हैं। बेहद सरल और सीधी भाषा में लिखा गया यह भाषण आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

motivational speech in hindi

प्रेरणादायक भाषण | Motivational Speech in Hindi

प्रेरणादायक भाषण (500 शब्द ).

यहाँ उपस्थित सभी श्रोतागणों को मेरा नमस्कार।

दोस्तों अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो को आपको हर हाल में एक सकारात्मक अभिगम रखना पड़ेगा। सकारात्मक अभिगम रखने के लिए आपको किसी भी पॉजिटिव स्रोत का उपयोग करना पड़ेगा। प्रेरणा अर्थात मोटिवेशन आप कही से भी ले सकते हो। आप अच्छी किताब पढ़ सकते हो, या आप पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रह सकते हो या फिर मोटिवेशन पर कोई फिल्म देख सकते हो और गाने सकते हो। आज में यहाँ आपके साथ ज़िंदगी सफलता के बारे में कुछ बातें शेयर करना चाहूंगा, जो आपको सफलता के शिखर पर पहुँचने के लिए काफी मददगार होगी।

दोस्तों, अगर आप जिंदगी में कुछ हांसिल करना चाहते हो तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा। आपकी ज़िंदगी की हर वो छोटी सोच और आदत को बदलना होगा जो आपके लक्ष्य में रुकावटें डालती हो। आपको खुद पर विश्वास करना होगा। ज़िन्दगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है इसलिए यह बेहद जरुरी है की हम अपने आप को हमेशा सकारात्मक बनाए रखें। क्योंकि जो मान लेता है वो हार जाता है और जो ठान लेता है वो ही जीत जाता है।

स्वामी विवेकानंद का वो प्रसिद्ध स्लोगन तो आप सबने सुना होगा कि  उठो, जागो, और ध्येय की प्राप्ति तक मत रूको। हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक रुकना नही है।केवल चलते ही जाना है। इस मामले में हम नदी का उदाहरण ले सकते है। नदी हमेशा आगे की तरफ बहती रहती है। वो कभी भी पीछे नही मुडती। उसकी मंज़िल सागर होता है और सागर में मिलने के लिए वो हर हाल में किसी भी पथ पर अवितरत बहती रहती है। हमें भी अपने जीवन में सदा नदी के जैसा बनना है।

अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक बार कहा था कि यदि आप कभी असफल नहीं हुए हैं, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपने कुछ नया करने की कोशिश नहीं की है। इसलिए खुद अकेले चलो। दूसरों के रास्ते पर नहीं चलना चाहिए। हमें भेड़ बकरियों की तरह नहीं लेकिन एक शेर की तरह अपना रास्ता खुद बनाना चाहिए। आप को किसी से भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। जीवन में लक्ष्य बड़े बनाओ और उन लक्ष्यों को पाने के लिए दिन रात एक कर दो। अपनी संवाद की कला को बहेतर बनाओ। जीवन में अनुशासन को बढ़ावा दो। 

किसी ने कहा है कि जीवन में जब महेनत हमारी आदत बन जाती है, तब कामियाबी हमारी किस्मत बन जाती है। ज़िंदगी में हमें कई बार ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो हमें अंदर से खोखला कर देती है। लेकिन कभी भी हमें ऐसी परिस्थितियों में झुकना नहीं है। याद रखना एक बार आपके जितने की तब तक उम्मीद बनी हुई है, जब तक अपने हार नहीं मानी। जिस दिन अपने हार मान ली उस दिन आप जीती हुई बाजी भी हार जाते है।

अंत मैं बस इतना कहना चाहता हूँ की आपको खुद पर भरोसा करना होगा और चाहे कुछ भी हो जाये आपको आपकी मंजिल तक पहुँचना ही होगा। कठिनाइयां चाहे कितनी भी हो कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ना।

मोटिवेशन स्पीच (500 शब्द )

आदरणीय अतिथि, सम्मानीय शिक्षक गण और मेरे प्यारे मित्रों सभी को मेरा नमस्कार। में आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ की मुझे इस अवसर पर मोटिवेशन स्पीच देने का मौका मिला।

दोस्तों, आज मैं आपको पूंछू की एक ऐसी चीज़ जो हर जगा है और कहीं भी नही हैं। एक ऐसी चीज़ जिसके बारे में हम रोज़ बात करते है, वो चीज़ शरीर के हर हिस्से में रहती है और अपने शरीर का कंट्रोल भी उसके पास में होता है और वो चीज़ है हमारा मन। हम जो करते है अपने मन के हिसाब से करते है। इसलिए अगर हम जिंदगी में सफल होना चाहते है तो सबसे पहले हमें अपने मन पर काबू पाना बेहद जरुरी है। हमारे मन में कोई भी नेगेटिव विचार नहीं आने चाहिए। हम जीवन में कुछ करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, जिसके लिए हमें एक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, वह ऊर्जा हमें अपने पॉजिटिव मन से मिलती है।

एक सफल व्यक्ति बनने के लिए हमें ज़िदगी के अच्छे और बुरे हालात को हमारे कंट्रोल में करना सीखना होगा। यह चीज़ हमें किसी स्कूल और विद्यालय में नहीं सिखाते बल्कि हम यह चीज़ महेनत, निष्फलता और विविध प्रयोग के जरिये सीखते है। सफल बनने के लिए हमें कोई भी कार्य का आरंभ करना जरुरी होता है क्योंकि अगर हमें सोचते ही रहेंगे तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। कहते हैं कि इंसान जो सोच सकता है वो कर भी सकता है। आप वो सब कर सकते हैं जो आप सोच सकते हैं। खेल सिर्फ सोच का है  क्योंकि इंसान गरीब भी ओर अमीर भी अपनी सोच से ही होता है।

किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट का होना बेहद जरुरी है। सफल लोग दूसरों से ज्यादा स्मार्ट नहीं होते बस वो अनुशासन प्रिय होते है। वो आज काम काम आज ही करते है। आपको भी सफल होने के लिए सबसे पहले जरुरी काम की एक यादी बनानी होगी। आलस को अपने जीवन से त्यागना होगा। जीवन एक कबड्डी के खेल की तरह हैं। जब आप जीत की लाइन पर टच करने वाले होते हैं तब पीछे से आपकी टांग खींचने वाले लोग होते हैं। अगर आपने पूरा जोर लगा कर उस लाइन को टच कर लिया तब आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता।

आपने एक बार लोगों की बातों को नजरअंदाज किया और अपने लक्ष्य पर अडिग रहे तो आपको अपनी सफलता पाने से भी कोई नहीं रोक सकता।हमेशा परिस्थितियों को दोष देने वाले व्यक्ति कभी सफल नहीं होते इसलिए कभी परिस्थितियों को दोष मत दें। आप जैसी भी परिस्थिति में है वहीं से अपनी सफलता की राह को शुरू करें। एक दिन आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाएंगे।

हमें बिना किसी परिणाम की परवाह किए अपना कार्य करते रहने चाहिए। निष्फलता के कभी नहीं घबराना चाहिए। निष्फलता के बिना सफलता की कहानी अधूरी होती है। काम के प्रति ईमानदारी हमें सफलता के शिखर पर ले जाएँगी।

अंत में यही बात बोलना चाहता हूँ की “जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।

Great Speeches In Hindi (500 शब्द )

प्रिय साथियों,

सबको मेरा प्यार भरा नमस्कार।

किसी ने कहा है कि “ अगर आप 1000 बार भी असफ़ल हुए है, तो एक बार और प्रयास करें। ”

दुनिया में कोई ऐसा मुक़ाम या मंज़िल ऐसी नहीं है, जो इंसान की पहुँच से दूर हो। आप भी अपने जीवन के तय किये हुए लक्ष्य तक पहुँच सकते है। लेकिन आपको उसके लिए अपने मन से सभी प्रकार के डर को निकालने होंगे क्योंकि डर के आगे जीत है। दूसरे लोगों की गलतियों को देखने की बजाय आप अपने कर्म पर ध्यान दें। कुछ लोगों को सफलता तुरंत मिल जाती है और कुछ लोगों को देर से क्योंकि सफलता मेहनत के साथ साथ मौके भी लाती है। मौके की परख हर इंसान में भिन्न भिन्न होती है।

जीवन में सफलता की राह इतनी आसान नहीं है । कई बाधाएं और विपरीत परिस्थितियां सफलता की राह पर जन्म लेगी लेकिन कुछ भी हो जाये आपको इसके आगे झुकना नही है। आपको अपनी मज़बूत इच्छा शक्ति से उसका सामना करना होगा और अंत तक अपना संघर्ष जारी रखना होगा। एक बार चन्द्रगुप्त ने चाणक्य से पूछा की, “अगर किस्मत पहले लिखी जा चूकी है, तो कोशिश करने से क्या मिलेगा?” चाणक्य ने जवाब दिया, “क्या पता किस्मत में लिखा हो कोशिश करने से ही मिलेगा” इसीलिए हम भी कहते है सफल होना है तो कोशिश तो करनी ही पड़ेगी।

माना की कामयाबी रातों रात तो नहीं नहीं मिलती लेकिन एक दिन मिलती जरूर है। इसके लिए जरुरी के खुद पर विश्वास रखना। इतिहास भी गवाह है की बिना असफलता के आज तक कोई सफल नहीं हुआ है। बड़ी बड़ी महान हस्तियां भी अपने जीवन में कई बार नाकामियाब रही है लेकिन उन्होंने खुद पर विश्वास किया। असफलता हमें एक मौका देती है की हम अपनी गलती को कैसे सुधारें।

असफलता से घबराने की और लोगों के ताने सुनने की कोई जरुरत नहीं है। आपको बस अपने लक्ष्य पर ही ध्यान देना है। किस्मत को कोसते रहने से कुछ नहीं होगा। नदी किनारे बैठ कर सोचते रहने से कोई तैराक नहीं बन जाता। इसलिए उठो और फिर से प्रयास करो। तब तक प्रयास करते रहो करो ज़ब तक कामयाबी ना मिल जाए। ज़ब भी आपको लगे की आप चारों तरफ से घिर गए हो और आपके पास बाहर निकलने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है। उस वक्त याद रखना की यही वो मूवमेंट है, जहाँ से आपकी तकदीर बदलने वाली है। हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में आप सकारात्मक सोच को बनाए रखें।

आपको अपने अंदर की कमजोरी पर विजय प्राप्त करना होगा। अगर आपको जिंदगी में कुछ पाना है, तो कुछ खोना ही पड़ेगा। अगर सोने की तरह चमकना चाहते हो, तो आग खुद को जलाना होगा। सबसे पहले अपने काम पर ध्यान देना होगा। खुद को बेहतर बनाना होगा।अगर आपने कुछ करने को ठान लिया तो नामुमकिन कुछ भी नहीं। तो फिर उठो, जागो और इस दुनिया में अपनी मिशाल कायम करो।

जिंदगी मे अगर आगे बढ़ना है, तो कभी निर्भर मत रहना गैरों पर!

क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है जो खड़े होते हैं अपने पैरों पर!!

Motivational Speech in Hindi (500 शब्द )

आदरणीय अतिथि और मेरे प्यारे साथियों। में आपका दिल से शुक्रिया करना चाहता हूँ की अपने मुझे इस मंच पर मोटिवेशन स्पीच पर बोलने का मौका दिया। कहते है की दुनिया मे लगभग हर इंसान दिखने मे एक जैसा ही होता है। तो फिर ऐसा क्यों है की दुनिया में 95% लोग सिर्फ 5% लोगो के लिए काम कर रहे होते है। उन 5% लोगो मे ऐसा क्या है, जो 95% लोगो के पास नहीं है। उनके पास है एक एक सकारात्मक सोच, जो उन लोगों में कूट कूट के भरी होती है। मनुष्य जो सोचता है वह भी कर सकता है।

अगर आप सफल बनना चाहते हो तो आप सिर्फ सफल लोगों को फॉलो करना चालू कर दो। वो क्या करते है?, क्या सोचते है?, उनकी जीवन शैली कैसी है? उसके बारे में जानो। हर पल नवीनतम चीजें सीखना चालू करो क्योंकि अगर आप सबसे अलग कुछ कर पाएंगे तभी आप कुछ बन पाएंगे। जिन्‍दगी एक साइकिल चलाने जैसी ही है यदि आपको बैलेंस बनाये रखना है, तो  लगातार चलते रहना होगा, यदि रूक गए तो तुरंत गिर जाओगे। हमेशा अपनी बात सुनें क्योंकि 95% लोगों की सलाह मनोबल गिराने वाली होती है।

इस दुनिया में कुछ भी असंभव नही होता। यह मात्र एक कल्पना है। जो आप सोच सकते है, वो आप कर सकते हैं। सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्‍वास करना होगा की हम कर सकते हैं। हमेंशा ध्‍यान रखो कि एक मिनट में जिंदगी नहीं बदल सकती लेकिन एक मिनट में लिया गया निर्णय आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है। यह बात तो सच है की बिना रातें जागे नसीब नहीं जागता।

अगर आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटित हो जाए तो घबराएं नहीं, क्योंकि यह कठिनाइयां अस्थायी हैं और जो इस कठिनाई को पार कर आगे बढ़ता है, चमकता है, सफल होता है। अगर जीवन में कुछ बनना चाहते हो तो परेशानियां तो आएंगी क्योंकि सफलता का रास्ता सीधा नहीं है। एक छोटा सा बदलाव एक बड़ी सफलता की शुरुआत है। आत्मविश्वास ही सफलता का पहला रहस्य है।

तो दोस्तों अगर आपने भी अपने जीवन के लिए कुछ लक्ष्य या उद्देश्य बनाए हैं तो बिना कुछ सोचे समझे, बिना किसी की सुने पूरे साहस के साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें और उसे अपने मन में बना लें कि जब तक मैं इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेता, तब तक मैं किसी के लिए नहीं रुकूंगा। अपने आप को इतना मजबूत बनाएं कि नकारात्मक लोग आपको हरा न सकें।

क्‍यों हिम्‍मत हार जाते हो, उठो और एक बार फिर कोशिश करो क्‍योंकि हिम्‍मत के साथ की मेहनत बेकार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। जीवन को एक लक्ष्य मानकर चलिए। केवल वही सफल होता है जो अपने लक्ष्य और अपने जीवन को समझता है। योद्धा वही होता है, जो हार कर भी जीतने की ताकत रखता है।

अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि जीवन में आप कभी भी हार मत मानना, कौन जाने आपका अगला प्रयास आपको सफलता की ओर ले जाता है। कल गिरो, तो आज उठो और आगे बढ़ो।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको प्रेरणादायक भाषण ( Motivational Speech in Hindi ) पसंद आये होंगे। इसे आगे शेयर जरूर करें और कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

हिन्दी दिवस पर निबन्ध व भाषण

गाँधी जयंती पर भाषण

आत्मनिर्भर भारत पर भाषण

Ripal

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Aapki Safalta

सफल होना है तो चलना ही होगा ! Motivational Speech In Hindi

आपने कभी बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है। बड़ी तेजी के साथ अपने Origin Point से बहना शुरू करती है। शुरुआत से ही उसका लक्ष्य अपनी मंजिल (सागर) को प्राप्त करना होता है।

रास्ते में हजारों बाधाएं आने पर भी वह लगातार बहती रहती है। भले ही कुछ जगहों पर उसकी रफ़्तार कम हो जाए……लेकिन वह रूकती कभी नहीं है। अपनी सुरीली आवाज के साथ बहती हुई नदी अपनी मंजिल की ओर लगातार बढ़ती रहती है…….और कैसे भी हो अपना लक्ष्य प्राप्त करके ही रहती है।

motivational speech hindi

सोचो यदि नदी बीच में ही बहना छोड़ दे तो क्या होगा? ……..उसका पानी ठहर जायेगा और वह कुछ ही दिनों में सूख कर नष्ट हो जाएगी।

दोस्तों! यही हमारी Life में होता है। यदि सफल होने के लिए आप कोई लक्ष्य तय करते हैं तो उस लक्ष्य तक पहुंचने की पहली शर्त यह है कि आपको लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है।…..यदि कहीं रुके तो असफलता निश्चित है।

अपने मनपसन्द लक्ष्य तक पहुंचना आसान कार्य नहीं होता।…….यदि आसान होता तो आज दुनिया के सभी लोग सफल होते। सफलता के रास्ते में बहुत सी बाधाएं सामने मुँह फैलाये खड़ी मिलती हैं। यह बाधाएं हमें रोकने की पूरी कोशिश करती हैं।

जो लोग मन से कमजोर होते हैं, जिनका confidence level बहुत कम होता है। वह इन परेशानियों के आगे झुक जाते हैं और असफलता को स्वीकार कर लेते हैं…….और बाद में अपने भाग्य को कोसते हैं।

लेकिन आप जैसे वीर लोग इन परेशानियों का सीना तान कर सामना करते हैं।……..भले ही Target तक पहुंचने की Speed में कुछ समय के लिए कमी आ जाए लेकिन रुकते कभी नहीं है। और जो रुकते नहीं है उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक ही नहीं सकता।

ध्यान रखिये! लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार चलते रहना पहली शर्त है।

लगातार बहती नदी ही अपनी मंजिल प्राप्त करती पाती है।

समय हमेशा चलता रहता है इसलिए दुनिया का हर इंसान समय का गुलाम है।……..हवा हमेशा चलती रहती है, कभी कम रफ्तार से तो कभी तेजी से, लेकिन रूकती कभी नहीं है इसलिए दुनिया के किसी भी जीव का जीवन हवा के बिना संभव ही नहीं है।

सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड जिसमे अरबो गैलेक्सी है, खरबों तारे हैं और अनगिनत ग्रह हैं, सभी चलते रहते हैं, कभी रुकते नहीं है।

प्रकृति का नियम है कि जो रुक गया, उसका असफल होना या नष्ट होना तय है।

यदि आप अपने Goal को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज से ही अपनी कमर कस लीजिये और खुद से वादा कीजिये कि रुकना कभी नहीं है।

विवेकानंद जी ने सही ही कहा है, “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको।”

सोचो कि जो लोग अपना लक्ष्य केवल इसलिए छोड़ देते हैं कि “इसके लिए चलना बहुत पड़ेगा”, इससे ज्यादा बड़ी असफलता कोई नहीं हो सकती…….क्योंकि सफलता व असफलता तो बाद की बात है, खुद को बिना प्रयास के असफलता की ओर धकेल देना, इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता।

आपका दिल आपका सबसे बड़ा दोस्त है, वह आपके लिए, केवल आपके लिए हमेशा धड़कता रहता है ताकि आप अपनी मंजिल प्राप्त का सकें।

आपके शरीर के खून की हर एक बूँद हमेशा चलती रहती है, कभी नहीं रुकती, किसके लिए? केवल आपके लिए।

आपके शरीर के बहुत से अंग हमेशा चलते रहते हैं और संदेश देते रहते हैं कि लगातार चलना ही सफल जीवन है।

आपके कान हमेशा सुनते हैं और आपकी आँख हमेशा देखती है। किसके लिए? केवल और केवल आपके लिए ताकि आप सफलता की ओर हमेशा बिना रुके बढ़ते रहे।

दोस्तों! अब मैं आपको फिल्म “सफर” के एक गाने के बारे में बताना चाहता हूँ जिसे जिसे “मन्ना डे” ने गाया है, जरा इसकी Motivational Lines को तो पढ़िए–

नदिया चले चले रे धारा

चन्दा चले चले रे तारा

तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……..

जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है

आँधी से तूफां से डरता नहीं है

तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें

मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें

तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……….

पार हुआ वो रहा जो सफ़र में

जो भी रुका फिर गया वो भंवर में

नाव तो क्या बह जाये किनारा

बड़ी ही तेज़ समय की है धारा

तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा।

तो देर किस बात की है दोस्तों! यहाँ सफलता का रहस्य यह है कि आज और अभी से कमर कस लो और लक्ष्य तय करके उसकी ओर चलना शुरू कर दो। चलते रहे और बीच रास्ते में आयी बाधाओं को सीना तान कर पार करते रहे तो सफलता आपके कदमों में होगी।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Inspirational Speech In Hindi  आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech on Never Give Up आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण या प्रेरक लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

53 thoughts on “सफल होना है तो चलना ही होगा ! Motivational Speech In Hindi”

Jabarjast speech very thanks

REALLY, VERY NICE ARTICAL SIR

Sir apki website par original content diya jata ha muje apke dyra di gyi jankari bhout acchi lagi agar ap moje yh bta ske ki agla airtical kab ayega your very very knowledge full airtical thanks sir

हर्ष जी , हमारा नया आर्टिकल बहुत जल्द आएगा।

Helo sir kya mai aapka article YouTube video banane ke liye use kar sakta hoon pls reply me

NO, bcz we will create a video on this topic very soon…….

Amul Sharma Ji, आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है जी! आपके सभी लेख अच्छे और प्रेरक होते हैं! क्या मैं आपके वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिख सकता हूँ?

राजु कुमार यादव

जी आप लिख सकते हैं।

hello sir thanks ye motivational bhut hi aacha tha

Very good motivation speech . Thankyou so much.. Or bi motovation post ya upload karein please… Ya email id mein mail kar sakte ho

मैने कई बार यह लेख पढ़कर अपने मन को तृप्त किया पर कमेंट एक बार भी नही किया आज तो कमेंट करना बनता हैं सर – धान का कटोरा निवासी 🙏

very nice and motivational quotes & story specially manna day song.

nice arctic, be continue.

बहुत अच्छा लेख है आपका यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.

Koashis achiii hai… Thoda Orr achaa likho

Dear Aman Ji, Thanks for suggestion…….

Bahut hi achchha laga

BAHOT HI ACHCHHA LIKHA HAI BHAI ISASE HAME MUSHKILO SE LADATE HUE AAGE CHALANE KI PRERANA MILATI HAI

bhout hi sandar mene iss post ko share bhi kiya he

Thanks Shiv gurudev

Apka bahut bahut dhanyavad sir ji

भटके हुए इन्सानोँ को सही राह दिखाने के लिए बहुत ही उत्तम लेख है Thanks a lot of this post

Aapka motivation🕵‍♂ life line 👌bahot bahot HI achha hai ye un sabhi logo ko kamyabi ki OR🏃‍♂ agrsar karegi —-OR mere tarf se aapko __🙏thanks🙏 __👀

bahut achchha post hai.

बहुत ही सुन्दर लेख आपका ह्रदय से आभार

बहुत बढ़िया भाई। प्रकृति का नियम है जो रुक गया उसका नष्ट होना तय है।

es article ko apne bahut hi badiya tarikon se likha hai mujhe padkar achchha laga

The speech is very inspiration,I’m impressed Thank you sir

Bahut achha motivational article hai

Wonder.. Sir kya aapne content likha hai safalta ke uper.. Aaj main pahli baar aisi content padha hun.. Yah content mere liye bahut preranadayak hai.. Yah mere life ke liye bahut hi useful hai… Main aapse bahut inspired hun.. Thanks sir for sharing us..

Could I use this script to making as a video with ur credit

Shubham ji, Do not make……Plz make your original speech video……Thanks!

Really, very nice Article

Very very inspiring speech ………… I love it!😘🥰😍💖 Well done👍🏻 And thank you for this speech

बहुत सुंदर पोस्ट सर

Great Sir, जबरदस्त, आपने बहोत ठीक कहा रुका हुआ पानी और रुका हुआ इंसान अक्सर सड़ जाते है। अगर अपने पैशन में, या अपने किसी बिजनेस/व्यापार में जितना है तो पागल तो बनना पडेगा। पागल में इसलिए कहता हूँ, क्यूंकि पागलो ने ही इतिहास रचा है और समझदारो ने उसे पड़ा है। समझदार लोगो की एक प्रॉब्लम है, की वे अभी भी मुजमे कुछ कमिया ढूंढने में व्यस्थ है।

बहुत ही बेहतरीन पोस्ट। आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे आर्टिकल भेजते रहिए। शुक्रिया

Motivational post, keep sharing i love this post

असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है….

Apsuletly right Thanks

Nice Post Bro.. Keep Posting…

मंजिल पर पहुचने के लिए चलना बहुत ही जरूरी हैं| बहुत ही प्रेरनादायी लेख हैं|

Keep it up. Highly Motivating.

thanks for motivating all of us. keep it up.

चलते रहो क्योंकि असफलता आपके पीछे, अगर आप रुक जायेंगे तो असफलता आपके सामने आ जाएगी, इससे आगे रहना है तो चलते रहो क्योंकि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार चलते रहना पहली शर्त है, धन्यवाद

जिस तरह आप लिख रहे है इस तरह एक सफल आदमी लिख सकता है मुझे लगता है इस blog ने आपको success बना दिया हैं

इस आर्टिकल में आपने काफी प्रेरणादायक लेख प्रस्तुत किया है! इस लेख को पढने के बाद हमको काफी प्रेरणा मिलती है! इतना बेहतरीन लेख प्रस्तुत करने के लिए आपका दिल से शुक्रिया….

Thanks ,because motivat hone ke liye

Bilkul sahi kaha aapne, kisi ne kaha hai beta kabil bano kamyabi jhak marke aayegi

अच्छा लेख है | मराठी में एक कहावत है “जो थांबला तो संपला.” इसका हिंदी भाषांतर होगा “जो ठेरा वह ख़तम हो गया |” मुझे इसकी सत्यता आज मालूम हुई |

सुख – दुःख , हार -जीत , सफलता – असफलता जिंदगी का हिस्सा हैं | जिसने इनसे घबरा कर संघर्ष ही छोड़ दिया उसकी असफलता निश्चित है | जो लगातर चलता रहेगा वो ही परिस्थितियां बदलने पर लक्ष्य को पा सकता है | प्रेरणादायक आलेख

right sir, thanks for the help

Leave a Comment Cancel reply

motivational speech in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

motivational speech in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

motivational speech in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

motivational speech in hindi

  • Leverage Beyond /

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी: जानिए टॉपिक्स की लिस्ट

motivational speech in hindi

  • Updated on  

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी

हर किसी की सफलता के पीछे उसके जीवन की मोटिवेशन होती है। हर इंसान कुछ अलग करना चाहता है, औरों से कुछ अलग दिखना चाहता है। इसके लिए मोटिवेशन की जरूरत महसूस करता है तो उसे कहीं और से नहीं अपने जीवन से ही मिलती है। सफलता के बाद उसी मोटिवेशन से आगे बढ़कर वह अन्य लोगों को भी उसी तरह उजाले की राह दिखाता है जिस तरह उसने अपनी सफलता का दीपक जलाकर अपना नाम रोशन किया है। इस ब्लाॅग मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में हम मोटिवेशन स्पीच के बारे में विस्तृत जानेंगे।

This Blog Includes:

मोटिवेशन स्पीच का मतलब क्या है, मोटिवेशन स्पीच क्यों जरूरी है, मोटिवेशन स्पीच कैसे लिखें, बेस्ट टॉपिक फॉर स्पीच इन हिंदी, 20 मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी कौन-कौन से हैं, जानिए मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी की लिस्ट, इमोशनल मोटिवेशनल स्पीच क्या हैं, भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर कौन हैं, जानिए दुनिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के नाम क्या हैं, हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स सफलता पर, मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी, अन्य मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी, मोटिवेशन स्पीच के लिए बेस्ट बुक्स के नाम.

मोटिवेशन स्पीच से लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा मिलती है। मोटिवेशन स्पीच किसी के व्यक्तित्व की कहानी बयां करती है, अगर उसने अपने जीवन में नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया हो। मोटिवेशन स्पीच से हम समझते हैं कि कैसे सफल लोगों ने कठिनाइयों को पार कर औरों के लिए प्रेरणादायक बनने का गौरव पाया।

यदि आप किसी से प्रेरणा लेकर और उससे मोटिवेट होकर अपना काम शुरू कर रहे हैं और उसमें सफलता भी पाई है तो इसको मोटिवेशन कहते हैं। मोटिवेशन आपको कहां से मिली, जैसे- आपने मोटिवेशनल स्पीकर को सुना या उनकी प्रेरणादायक बातें सुनीं या पढ़ींं। मोटिवेशन स्पीच हिंदी या इंग्लिश व अन्य कई लैंग्वेज में हो सकती हैं।

कुछ प्रेरणादायी बातें जो आपको जीवन को अच्छे से जीने और कुछ हासिल करने के लिए मोटिवेट करे, मोटिवेशन स्पीच क्यों जरूरी है के बारे में हम नीचे प्वाइंट्स में जानेंगे-

  • पढ़ाई में अच्छा करने के लिए
  • जीवन में सफलता के लिए
  • जीवन का असली उद्देश्य पता करने के लिए
  • चुनौतियों से निपटने के लिए
  • अन्य लोगों को नई राह दिखाने के लिए
  • किसी भी काम या इच्छा को पूरा करने के लिए

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में मोटिवेशन स्पीच कैसे लिखें के बारे में नीचे बताया गया है-

  • आपका ओपिनियन- उद्घाटन, आइस-ब्रेकर और ध्यान आकर्षित करना।
  • परिचय- बताएं कि भाषण क्या है और आपके मुख्य बिंदु क्या होंगे।
  • विश्वसनीयता- सब्जेक्ट की विशेषज्ञता, साक्ष्य और नाॅलेज का प्रदर्शन कर अपनी विश्वसनीयता बनाएं। दर्शकों को विश्वास कराने के लिए किसी भी व्यक्तिगत अनुभव के साथ-साथ तथ्यों और आंकड़ों को प्रस्तुत करें।
  • दृढ़ विश्वास- दर्शकों को विश्वास दिलाएं कि जिसके लिए वह आए हैं या फिर उनकी जो समस्या है उसे हल करने की आवश्यकता है।
  • दिशा- समस्या को हल करने के लिए विचार और दिशा प्रदान करें।
  • विकल्प- यदि समस्या का हल नहीं निकल रहा है तो अन्य विकल्पों पर चर्चा करें।
  • पुष्टि- सब्जेक्ट के लिए मुख्य तर्कों की पुष्टि करें और दोहराएं।
  • कनक्लूजन- एक यादगार पंच लाइन या सकारात्मक कथन के साथ अपनी स्पीच को खत्म करने का प्रयास करें।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में 50 बेस्ट टाॅपिक्स नीचे तालिका में दिए गए हैं, जिनसे प्रेरणा दी जा सकती है-

कारगिल युद्धजल प्रदूषणरतन टाटाभगत सिंहमहिला अधिकार
ओलंपिक खेलएपीजे अब्दुल कलामआधुनिक शिक्षादहेज प्रथाशिक्षा का महत्व
बाल दिवसपर्यावरण बचाओकंप्यूटरन्यायसंगीत के लाभ
एकता दिवसजल का महत्वमंहगाईतनाव प्रबंधनभारतीय संस्कृति
स्वतंत्रा दिवसभारतीय लोकतंत्रवन महोत्सवबाल विवाहभारतीय कला
गणतंत्र दिवसकश्मीरकाला धनअंधविश्वासभारतीय इतिहास
संविधान दिवसकिसानसभी त्योहारउदारीकरणआजादी
गांधी जयंतीसूखे की समस्याविवेकानंदभारतीय राज्यविकास
नारी सशक्तीकरणग्लोबल वार्मिंगअंतरिक्षसभी धर्मप्रवासी भारतीय
देश प्रेमवन एवं पर्यावरणरानी लक्ष्मीबाईबाल श्रमसमाज

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में 20 मोटिवेशन स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं, जो आपको आगे बढ़ने और मोटिवेट करने में मदद करेंगी-

  • उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको- स्वामी विवेकानंद द्वारा कही गई यह पंक्ति उठो, जागों और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको, उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो अपने जीवन के कुछ लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।
  • महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जाए– जॉन लुबॉक ने कहा है कि बच्चों को किसी विशेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है। 
  • जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो कर सकते हैं उसमें हस्तक्षेप न करने दें- जॉन वुडन ने इस स्पीच के माध्यम से संदेश दिया कि आप अपने जीवन में बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपको बताएंगे कि आप काफी अच्छे नहीं हैं। जबकि आप कुछ चीजों के विशेषज्ञ नहीं हो सकते हैं, आपके पास अपनी ताकत और क्षमताएं होंगी और साथ ही ऐसे क्षेत्र भी होंगे जहां आप चमक सकते हैं। दूसरों को अपने दिमाग में न आने दें और लक्ष्य पर नजर रखें और आप वहां पहुंच जाएंगे। 
  • न भूतकाल के बारे मे सोचो और न ही भविष्य की चिंता करो, अपने दिमाग को सिर्फ वर्तमान में लगाओ- गौतम बुद्ध की यह स्पीच उन लोगों को जीवन सही से समझाने का प्रयास करती है जो पीछे और आगे मतलब जो बीत गया और आने वाला है उसकी चिंता करते हैं, वर्तमान को छोड़कर। उनकी यह स्पीच वर्तमान में जीन के लिए प्रेरित करती है।
  • जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है- नेलशन मंडेला की यह स्पीच उन लोगों के लिए है जिन्हें कोई काम असंभव लगता है या फिर वह सोचते हैं कि उनसे नहीं हो पाएगा।
  • हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है, सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना- थामस एडिशन की यह स्पीच हमें हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, किसी भी काम में हार नहीं मानने और एक बार और प्रयास करने के लिए उत्साहित करती है।
  • महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं- स्टीव जॉब्स की यह स्पीच आपको अपनी पसंद का कार्य करने के लिए प्रेरित करती है, इससे यह प्रेरणा मिलती है कि आप जिस काम को पसंद कर रहे हैं, उसी को करें।
  • शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है- हेलेन केलर की यह स्पीच प्रेरणा देती है कि सहनशील बनकर ही आप शिक्षा की फील्ड में अच्छा कर सकते हैं।
  • छोटा लक्ष्य अपराध हैं, महान लक्ष्य होना चाहिए- डा. एपीजे अब्दुल कलाम की यह स्पीच आपको जीवन में कुछ बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती है।
  • इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं- डा. एपीजे अब्दुल कलाम की इस स्पीच का मतलब है कि हमें किसी भी चीज का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे समय से पूरा करना चाहिए।
  • जो कोई भी अपने जीवन में एक बच्चे की मदद करने के लिए कुछ भी करता है वह मेरे लिए एक नायक है- फ्रेड रोजर्स की यह स्पीच उनके लिए जिनसे आप अपने जीवनभर कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। 
  • जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते- अल्फ्रेड मर्सिएर की इस स्पीच से हम यह समझते हैं कि हम चाहे कुछ भी सीखे और उसे याद रखें तो हमें वह कार्य खुशी से करना चाहिए।
  • जीवन सिर्फ पैसा नहीं है- रतन टाटा की यह स्पीच हमें जीवन की तुलना पैसोंं न करने की सलाह देती है। 
  • सुनो सबकी, करो मन की- लोगों को राय देने वालों की कमी नहीं होती है। हर जगह ऐसे लोग मिल ही जाते हैं, ऐसे में आपको सबकी सुननी चाहिए, लेकिन करना अपने मन का चाहिए।
  • गलती करना इंसान की फितरत होती है, आप गलती करके खुद को मत कोसना- कोई भी इंसान जब कुछ करता है तो उससे गलती हो जाती है और उसको लेकर परेशान होता है, लेकिन उसे अपनी गलती से परेशान होने के बजाय सीखकर आगे बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए।
  • तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है- कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है तो उसे लगातार मेहनत करनी चाहिए और सही निर्णय लेना चाहिए।
  • इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है, मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है- किसी भी इंसान के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है, बस उसे यह समझ आ जाए कि हर काम आसान है।
  • आपको हर दिन 24 घंटे मिलते हैं, उतना ही समय सभी को मिलता है- कोई भी व्यक्ति समय को लेकर परेशान होता है तो उसे समझना चाहिए कि सभी को 24 घंटे ही मिलते हैं।
  • अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे, आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिर जाओगे- इस स्पीच से यह सीख मिलती है कि इंसान को ईमानदार होना चाहिए, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो।
  • कैसे जलाए रखें अपने अंदर की चिंगारी को- चेतन भगत की यह स्पीच लोगों को लगातार सफल बनने के लिए कैसे प्रेरित रहें के बारे में उत्साहित करती है।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में स्टूडेंट्स के लिए 20 से अधिक बेस्ट स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।
  • एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।
  • शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।
  • एक हजार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।
  • हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश सर्वोत्तम भुगतान करता है।
  • इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।
  • शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं।
  • शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।
  • हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है, इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो।
  • आपने शुरू करने की हिम्मत है तो आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत हैl
  • कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
  • तपस्या जीवन का पहला और आखिरी कदम है।
  • जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वह जुर्म का दरवाजा बंद कर लेता है।
  • महत्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमानी ऐसी ही है जैसे पर के बिना एक पक्षी l
  • शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं है।
  • शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।
  • शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है, इससे दुनिया को बदला जा सकता है।
  • शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं होती, चाहे वह किसी तरह अर्जित की गई हो।
  • जिस दिन सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए, उस मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं।
  • रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा एक इंसान को अच्छी शिक्षा की जरूरत होती है।

भारत में कई मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो समय-समय पर लोगों को मोटिवेट करते हैं और आगे बढने के लिए प्रेरित करते हैं। लोगों के जीवन में उन्हें नई राह दिखाते हैं। मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में संदीप माहेश्वरी की टाॅप मोटिवेशनल स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव खराब अनुभव से मिलता है।
  • बुरे दिन से जिंदगी में सामना हो तो याद रखना दिन बुरा था, जिंदगी नहीं।
  • सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग।
  • आप जिस नजर से दुनिया को देखोगो, दुनिया भी आपको उसी नजर से देखेगी।
  • बैठे-बैठे रोते मत रहो।
  • अगर लोग आपको पागल कहे रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप सही ट्रैक पर हैं।
  • अच्छा सुनो, अच्छा देखो और अच्छा बोलो।
  • सफलता अकेले में मिलती है और असफलता सबके सामने तमाचा मारती है।
  • जिंदगी में पैसों की जरूरत उतनी है, जितनी गाड़ी में पेट्रोल की, न कम और न ज्यादा।
  • खुलकर करो जो मन करता है, ये दिन दोबारा नहीं आने वाला।
  • जो भी करो 100 प्रतिशत करो, नहीं तो शुरू मत करो।
  • ऐसा कोई काम नहीं, जिसमें विजय होना असंभव हो।
  • डर से जितना दूर भागते हैं, डर उतना ही खतरनाक होता जाता है।
  • मौत से मत डरो, इस अधूरी जिंदगी से डरो।
  • अगर आपको अपनी गलती का अहसास हो जाए तो आप एक समझदार इंसान हैं।
  • अगर में आपमें लड़ने की ताकत है तो निश्चित ही आप जीत जाओगे।
  • आपकी गलतियां ये बताती हैं कि आप कोशिश कर रहे हैं।
  • जो होता है अच्छे के लिए होता है।
  • सीखो सबसे, लेकिन फाॅलो किसी को मत करो।
  • आप खुद पर शक मत करो, सिर्फ मेहनत करो।
  • जिसके सपने जितने बड़े हैं, उसकी कामयाबी उतनी बड़ी होती है।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी इमोशनल मोटिवेशनल स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • जिंदगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी-कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है।
  • तुम्हारा जन्म कहां हुआ तुम्हारे हाथ में नहीं था, लेकिन जिंदगी को बदलना तुम्हारे हाथ में है।
  • बिना मन के सफलता मिल भी गई तो जिंदगी में खुशी नहीं मिलेगी।
  • दूसरों की इच्छाओं को अपने ऊपर नहीं थोपना है।
  • आपको वहां जाना है, जिसके लिए आप दुनिया में आए हैं।
  • जिंदगी की जंग में उम्र नहीं, हौसला देखा जाता है।
  • हिम्मत दुख से हमेशा बड़ी होती है।
  • दुख इंसान को अंदर से मजबूत बनाता है।
  • कभी रुकना मत, फेल हुए हो, जिंदगी खत्म नहीं हुई है।
  • मनुष्य की जिंदगी में सुख-दुख हमेशा साथ चलते हैं।
  • जो व्यक्ति धैर्य बनाए रखता है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता है।
  • अगर आप कोई काम बड़े उत्साह से शुरू करते हैं तो वही उत्साह आगे भी रहना चाहिए।
  • कौन कहता है कि आसमां में सुराग हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • संदीप माहेश्वरी
  • नवजोत सिंह सिद्धू
  • विवेक बिंद्रा
  • योगेश छाबड़िया
  • शिवानी वर्मा
  • सिमरजीत सिंह
  • भाविक गांधी
  • उज्जवल पटनायक

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में दुनिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
  • ज़िग ज़िग्लर
  • रॉबिन शर्मा
  • ब्रायन ट्रेसी
  • निक वुजिसिक
  • टोनी रॉबिंस

साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन

  • “जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I”
  • “जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”
  • “अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I”
  • “कोई काम शुरू करने से पहले स्वयं से तीन प्रश्न कीजिए मैं यह क्यों कर रहा हूं इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाए तभी आगे बढ़े” –  चाणक्य
  • “इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”
  • “पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”
  • “यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”
  • “अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”
  • ” बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है ।” –  धीरूभाई अंबानी
  • महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं –  स्टीव जॉब्स
  • “मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना..”
  • “रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..”
  • ” मैं अकेली हूं लेकिन फिर भी मैं हूं मैं सब कुछ नहीं कर सकती लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती मैं वह करने से पीछे नहीं हट दूंगी जो मैं कर सकती हूं।” –  हेलन केलर
  • “महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं..”
  • “अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो..”
  • “नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है…”
  • ” समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूं ।” –  धीरूभाई अंबानी
  • ” कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी..”
  • “सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है..”  – अब्दुल कलाम हार मत मानो! Motivational quotes in Hindi बहुत मजेदार हैं!
  • ” जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती…”
  • “अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी..” –  बिल गेट्स
  • ” जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये…”
  • “सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..”
  • “हम जो कुछ भी है वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बिताया काम करता है तो उसे कष्ट ही मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता है या काम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशियों उसका साथ कभी नहीं छोड़ती ।” –  भगवान गौतम बुद्ध
  • “जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं..”
  • ” जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है समय-समय की बात है वक्त सबका आता है…”
  • “भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाही है पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिए। –  माक द्वेन
  • ” ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है ।..”
  • “पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वह आप पर हसेंगे फिर वह आप से लड़ेंगे और तब आप दिख जाएंगे । –  महात्मा गांधी

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी से जुड़ी कोट्स नीचे दी गई है:

“अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे; तो आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिरेंगे। ”

“जीवन के हर मोड़ पर कठिनाइयों से आपका सामना होगा; अगर आप उन कठिनाइयों से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होनाचाहते हैं तो अपने दिमाग़ को प्रेरित करने वाले विचारों से सिंचिए;

“जबतक हम अपने दर्द,गम और डर को हथियार नहीं बनाएंगे; तबतक हम सिकंदर नहीं कहलाएंगे;”

“यदि आप हारने की हिम्मत रखते हैं; तो आप जीतने कला बखूबी जानते हैं। ”

“तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है। ”

“यदि आप ऊंचाई पर पहुंचना चाहते हैं; तो आपको हर उन विचारों और बातों से हल्का होना होगा जो आपको भारी कर देते हैं। ”

“इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है; मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है। “

“चेहरे की रंगत से सिर्फ आदमी निखरता है; लेकिन मन की रंगत से आदमी और उसका भविष्य दोनों निखरता है। ”

इसी को सफेद झूठबोलना कहते हैं; इसी सफेदझूठ के चक्कर में लोग वह नहींकर पाए जो वो कर सकते थे। ”

“हमेशा इस बात को याद रखिएगा किजीवन की सबसे बड़ी खुशी उसकाम को करने में है जिसे आपकादिल करने के लिए इजाज़त दे; वरना उस काम को हांथ मत लगाईएगा जिसे आपका दिल करना ही ना चाहे। ”

“अगर आप से कोई कहे कि यह काम तुमसे नहीं हो सकता; तो उसका सीधा-सीधा यही मतलब होता है कि इस काम को तुम्हारे सिवाय कोई और नहीं कर सकता;

“अगर आप किसी के एहसानतले नहीं रहना चाहते हैं तो आप दिल और दिमाग़ से इतने मजबूत बनिए कि आपको कोई भी किसी तरहमुसीबत हिला ना सके; आप डटकर खडे़ रहें तबतक – जबतकमुसीबत टल ना जाये। ”

खुद पर भरोसा और आत्मविश्वासबनाए रखिए; सारी कठिनाइयाँ अवसर में बदल जाएंगी। ”

“क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया हैकि अवसर हमेशा कठिन परिस्थितियों मेंजन्म लेती हैं;

अगर आप और आपके आस-पास के लोग बहुत सुखी हैं तो क्या कोई वहाँ कोई अवसर पैदा होगा, नहीं ना,”

“तो आज से आप यह मान लिजिए कि हमारे और कठिनाइयों के बीच मेंजो जंग होता है; इसी बीच कठिनाई के गर्भ से अवसर पैदा होता है। ”

“यदि आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं; तो लोगों इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं। ”

“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके चेहरे की रंगत क्या है; फर्क तो इससे पड़ता है कि आपकी सोच की रंगत क्या है। ”

“आप समय न होने का बहाना नहीं कर सकतें क्योंकि आपको भी हर दिन 24 घंटे मिलते हैं; उतना ही जितना सफल और महान लोगों को मिलता है। ”

“समय का पहिया यह नहीं कहता कि धीरे चलो या तेज चलो; समय का पहिया कहता है कि मेरे साथ चलो; और सफल बनों”

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में मोटिवेशन स्पीच के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं-

Motivational Speeches: For Self ImprovementKevin Johnson
COLLECTION OF BEST MOTIVATIONAL SPEECHES: Motivation for SuccessFakhar Ayub
The World’s 100 Greatest SpeechesTerry O’Brien 
365 Motivational Inspiring Quotes In Hindi: Life related QuotesRaghav Arora 
जीवन बदल देने वाली प्रेरणा: Best motivational quotes in Hindi (Hindi Edition)H D Kumhar

जो मोटिवेशनल बातें, विचार आपको जीवन में सफल बनाने और उसे समझने के लिए प्रेरित करें, उसे मोटिवेशनल स्पीच कहते हैं।

मोटिवेशन का हिंदी अर्थ प्रेरणा होता है।

Sandeep Maheshwari, Dr. Vivek Bindra,Sonu Sharma, Ujjwal Patni आदि भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

मोटिवेशन की स्पेलिंग Motivation है।

उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी से आपको मोटिवेशन स्पीच के बारे में जानकारी मिली होगी। ऐसे ही ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

' src=

स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म Leverage Edu में सीखने की प्रक्रिया जारी है। शुभम को 4 वर्षों का अनुभव है, वह पूर्व में Dainik Jagran और News Nib News Website में कंटेंट डेवलपर रहे चुके हैं। न्यूज, एग्जाम अपडेट्स और UPSC में करंट अफेयर्स लगातार लिख रहे हैं। पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद शुभम ने एजुकेशन के अलावा स्पोर्ट्स और बिजनेस बीट पर भी काम किया है। उन्हें लिखने और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज पर फोकस करने के अलावा क्रिकेट खेलना और देखना पसंद है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

motivational speech in hindi

Resend OTP in

motivational speech in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

motivational speech in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • Share full article

Advertisement

Supported by

X, Owned by Elon Musk, Brings Antitrust Suit Accusing Advertisers of a Boycott

The company claimed that members of the Global Alliance for Responsible Media coordinated to dissuade brands from advertising on X.

Elon Musk standing in a group of people.

By Kate Conger

Reporting from San Francisco

X filed a lawsuit on Tuesday against the Global Alliance for Responsible Media, a coalition of major advertisers, claiming that it had violated antitrust laws by coordinating with brands to dissuade them from spending money on the social media platform.

The suit, filed in federal court in Texas, claims that the coalition, known as GARM, “conspired” with leading brands, including CVS, Unilever, Mars and the Danish energy company Orsted, to “collectively withhold billions of dollars in advertising revenue” that were owed to X, then known as Twitter, in the wake of Elon Musk’s takeover of the social media company in 2022.

“The illegal behavior of these organizations and their executives cost X billions of dollars,” wrote Linda Yaccarino, X’s chief executive, in an open letter to advertisers. “People are hurt when the marketplace of ideas is undermined and some viewpoints are not funded over others as part of an illegal boycott.”

With the lawsuit, X effectively declared war on advertisers, which provide the bulk of the social media company’s revenue. Since Mr. Musk acquired the company and promised to usher in a new era of unfettered free speech, many advertisers have limited their spending on X, concerned by reports of rising hate speech and misinformation there. By pursuing legal action against GARM, Mr. Musk continued to break with the leaders of other social media companies, who have forged close relationships with advertisers and been responsive to their concerns about offensive online content.

“We tried being nice for 2 years and got nothing but empty words,” Mr. Musk wrote Tuesday in a post on X . “Now, it is war.” He added in a separate post that he encouraged any company that faced a boycott to file a lawsuit.

“To the extent that Elon hadn’t already burned all bridges and ties with the entire advertising community, I don’t see how this will get any advertisers to come back to X,” said Ruben Schreurs, the chief strategy officer at Ebiquity, a marketing and media consulting firm. “It’s a last-ditch effort to force brands who don’t want to be in the cross hairs of this kind of legal action to return to the platform.”

We are having trouble retrieving the article content.

Please enable JavaScript in your browser settings.

Thank you for your patience while we verify access. If you are in Reader mode please exit and  log into  your Times account, or  subscribe  for all of The Times.

Thank you for your patience while we verify access.

Already a subscriber?  Log in .

Want all of The Times?  Subscribe .

IMAGES

  1. Best Motivational Hindi Quotes By Adbul Kalam-Bhagavad Gita, Swami Vivekananda Motivational

    motivational speech in hindi

  2. जिंदगी की जंग के मैदान में उम्र नहीं हौसला देखा जाता है

    motivational speech in hindi

  3. Best Motivational video of all time

    motivational speech in hindi

  4. Top 100 Inspirational Shayari in Hindi 2023 {100% Inspiring & Motivating}

    motivational speech in hindi

  5. Dr. Abdul Kalam Motivational Speeches in Hindi-Greatness of Book Sayings by Abdul kalam

    motivational speech in hindi

  6. Motivational speech in hindi- Life changing प्रेरणादायक स्पीच

    motivational speech in hindi

VIDEO

  1. Ogha sir motivational speech in hindi |Best inspirational vedio|

  2. Hardship in life|How to get success|Inspirational speech in hindi urdu||

  3. Best powerful motivational video

  4. Best motivational speech|Inspirational Vedio|hindi urdu motivational vedio||

  5. Inspirational Speech In Hindi || Quotes || Motivational Video || Psychology Facts

  6. Most Powerful Motivational Speech in Hindi with Real Life Example

COMMENTS

  1. Khud Ko Kisi Se Kam Mat Samjho

    "The only person YOU should compare yourself to is... YOU."Sandeep Maheshwari is a name among millions who struggled, failed and surged ahead in search of su...

  2. Success Motivation

    Watch a powerful motivational video in hindi by mann ki aawaz, a YouTube channel that offers best inspirational speech. Learn how to become successful in life and subscribe for more videos.

  3. Motivational speech in hindi- Life changing प्रेरणादायक स्पीच

    Motivational speech in hindi, motivational quotes, Motivational story and Success story से हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आता है, दोस्तों जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए आपको मोटिवेट रहना बहुत आवश्यक है.

  4. छात्रों के लिए ऐसा भाषण, जो भर देगा आगे बढ़ने का जज्बा

    यहां आपको छात्रों के लिए ऐसा भाषण पढ़ने का सुनहरा है, जो उनके पर प्रेरणा करेगा और उनके अंदर आगे बढ़ने का जज्बा का मनोविज्ञान करेगा। भाषण में क

  5. World's Best Motivational Speech by Muniba Mazari (in Hindi)

    Watch the world's best motivational speech by Muniba Mazari, a Pakistani artist and activist, in Hindi language. Learn from her inspiring story of overcoming challenges and achieving success.

  6. 51 Motivational Speech in Hindi

    Motivational Speech in Hindi: अक़्सर हम जीवन में ऐसे मोड़ पर आ जाते हैं जब हम हर ओर से निराशावान महसूस करते हैं। ऐसे में हमें प्रेरणादाई शब्द वह आशा दे सकते हैं जो हमारे ...

  7. महान लोगों के महान प्रेरणादायक भाषण

    जीवन में असफ़लता से हारने के लिए प्रेरणा की बहुत जरुरत होती है। इस प्रकरण में महान लोगों के प्रेरणादायक भाषण को पढ़ने के लिए कुछ समांतर के लिंक पर क्लीक कर

  8. विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच हिंदी में।

    यह पोस्ट में आपको जीवन में कुछ भी समझ में नहीं आते समय के लिए कुछ उम्मीद की किरण पढ़ेंगे। प्रेरणादायक बातें, उद्धरण, कविता और कुछ और कुछ का उपयोग करके मोटिवेशनल स्पीच क

  9. 19+ Short Motivational Speech in Hindi

    21 Short Motivational Speech in Hindi 1. परिवर्तन का महत्व. नमस्कार दोस्तों, परिवर्तन जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह विकास और प्रगति का संकेत है। जब हम परिवर्तन को स्वीकार ...

  10. Listen to Motivational Speech

    25 - 25. World Best Motivational Video for Success (Krodh-करध) Motivational Speech in Hindi. Tue, 30 Jun 2020. 24 - 24. virat kohli motivational speech. Tue, 30 Jun 2020. 23 - 23. Sonu Sharma Motivational Speech in hindi-Lion Attitude Sonu Sharma Motivational Speech in Hindi. Tue, 30 Jun 2020. 22 - 22.

  11. जिंदगी की जंग के मैदान में उम्र नहीं हौसला देखा जाता है

    जीतने वाले की उम्र नहीं हौसला देखा जाता है (Best Motivational Speech in Hindi) इस छोटे से जीवन में अनगिनत बवंडर, तूफान, सुनामी आते रहते हैं। रावण को तो ...

  12. इन 6 तरीको से पाए सफलता

    Contents hide. 1 Success Motivational Speech in Hindi. 1.1 सफलता पाने के लिए कुछ ख़ास महत्वपूर्ण बाते -. 1.2 1. सपना देखें : 1.3 2. अपना एक संकल्प बनाएं : 1.4 3. परिश्रम करें :

  13. Motivational Speech in Hindi । प्रेरणा पर भाषण

    हिंदी में प्रेरणा पर भाषण के लिए एक आर्टिकल. आपको प्रेरित करने के लिए कुछ सुन्दर शब्द और उदाहरण दिए गए हैं.

  14. मोटिवेशनल स्पीच (सफलता की कुंजी)। Motivational Speech Hindi

    सफलता, पर्यावरण, सुस्वागतम् पर भाषण के पढ़ें, जिनमें प्रेरणादायक भाषण हिंदी में हैं। प्रेरणादायक भाषण के लिये टोपिक, प्रेरित भाषण के महत्व और प्र

  15. प्रेरणादायक भाषण

    Motivational Speech in Hindi: आज हम इस आर्टिकल में प्रेरणादायक भाषण अर्थात ...

  16. Motivational Speech for Success in Life in Hindi by Best Motivational

    Watch Dr. Vivek Bindra, a motivational speaker and business coach, inspire and guide Hyundai National Service Heads to stay motivated and productive. Learn the fundamentals of success and leadership from his corporate session in Hindi.

  17. सफल होना है तो चलना ही होगा ! Motivational Speech In Hindi

    Motivational Speech In Hindi. March 30, 2022 November 7, 2017 by Amul Sharma. आपने कभी बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है। बड़ी तेजी के साथ अपने Origin Point से बहना शुरू करती है। शुरुआत से ही ...

  18. Best Motivational Speech in Hindi

    Best Motivational Speech in Hindi: अगर आप अपने लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, और आपको उस काम को करने के लिए मोटिवेशन चाहिए तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ। की आप उस काम को कभी ...

  19. Top Motivational Speakers in Hindi

    Sandeep Maheshwari: Inspiring Millions through Hindi Motivational Speeches. Sandeep Maheshwari, one of the best motivational speakers in India. Sandeep Maheshwari, a name synonymous with ...

  20. मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी: जानिए टॉपिक्स की लिस्ट

    The World's 100 Greatest Speeches: Terry O'Brien : यहां से खरीदें: 365 Motivational Inspiring Quotes In Hindi: Life related Quotes: Raghav Arora : यहां से खरीदें: जीवन बदल देने वाली प्रेरणा: Best motivational quotes in Hindi (Hindi Edition) H D Kumhar

  21. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर निबंध

    Independence Day Essay (Nibandh) in Hindi: क्या आप स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में एक अनोखा, प्रभावशाली ...

  22. STEVE JOBS: Stanford Speech In Hindi

    Watch the hindi version of Steve Jobs's famous commencement address at Stanford University by Deepak Daiya, a popular YouTube speaker. Learn from Jobs's insights on life, death, and connecting the dots.

  23. Navigating Tech Glitches in Motivational Speeches

    Familiarize yourself with the setup before your speech to handle minor issues without disruption. Add your perspective Help others by sharing more (125 characters min.) Cancel

  24. Independence Day Speech in English 2024: Engaging Short and Long

    Also Check: Independence Day Hindi Songs 2024: Check Best Hindi Songs for School Competitions and Celebrations Delivering a speech on Independence Day in your school is a matter of pride.

  25. Riots Break Out Across UK: What to Know

    Officials had braced for more unrest on Wednesday, but the night's anti-immigration protests were smaller, with counterprotesters dominating the streets instead.

  26. 3 World's Most Powerful and Inspiring Speeches (Best Motivational Video

    Download 11 Powerful BOOKS in just 99 INR"हर कामयाब इंसान के पीछे एक किताब का हाथ होता हैं, आपकी वो ...

  27. Olympic triumph to torment for Indian wrestler who led anti-sexual

    An Olympic story of hope and perseverance quickly turned to one of heartbreak after an Indian wrestler known for her role in anti-sexual harassment protests was disqualified from the gold medal ...

  28. Donald Trump brags about his efforts to scuttle bipartisan border deal

    Elsewhere in the Las Vegas speech on Saturday, Trump recounted how he missed having immigration as a top issue when he ran for reelection in 2020.

  29. अकेले रहकर अपनी वैल्यू बढायें

    अकेले रहकर अपनी वैल्यू बढायें | Best Motivational speech Hindi video | Deepak Daiya | Best Inspirational Video In Hindi -----...

  30. X, Owned by Elon Musk, Brings Antitrust Suit Accusing Advertisers of a

    Since Mr. Musk acquired the company and promised to usher in a new era of unfettered free speech, many advertisers have limited their spending on X, concerned by reports of rising hate speech and ...